देवघर रोप-वे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर से गिरकर अधेड़ की मौत, 14 अब भी फंसे

झारखंड के त्रिकूट में हुए रोपवे हादसे (Trikoot Ropeway Accident) में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। एक अधेर व्यक्ति बचाव अभियान के दौरान हेलिकॉप्टर से फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 2:34 PM IST / Updated: Apr 11 2022, 08:11 PM IST

देवघर। झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट में हुए रोपवे हादसे (Trikoot Ropeway Accident) में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। हादसे के वक्त दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं,  एक अधेड़ की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हो गई। वह हेलिकॉप्टर से फिसलकर नीचे गिर गया था।

सेना ने जवान उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। उसे ट्रॉली से निकाल लिया गया था और रस्सी के सहारे हेलिकॉप्टर में खींचा जा रहा है। वह हेलिकॉप्टर तक पहुंच गया था, लेकिन अंदर घुसने से पहले ही उसका हाथ छूट गया। अधेड़ हेलिकॉप्टर से फिसलकर करीब डेढ़ हजार फीट नीचे चट्टान पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह केबिन संख्या 19 में सवार था।

Latest Videos

14 लोग अब भी फंसे, अंधेरा होने के चलते बचाव अभियान बंद
सोमवार को दिनभर बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे सभी लोगों को नहीं निकाला जा सका। 33 लोगों को सफलतापूर्वक ट्रॉली से निकालकर नीचे लाया गया। अभी भी ट्रॉलियों में 14 लोग फंसे हुए हैं। अंधेरा होने के चलते बचाव अभियान रोक दिया गया है। मंगलवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू होगा।  14 लोगों को आज की रात ट्रॉलियों में ही काटनी होगी। प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। केबिन में फंसे लोगों को भोजन और पानी पहुंचाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- देवघर रोप-वे हादसा : कई फीट ऊंचाई से बच्ची का रेस्क्यू, हवा में रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, देखिए तस्वीरें

33 लोगों की बचाई गई जान
बता दें कि सोमवार दिन भर वायुसेना के दो एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने बचाव अभियान चलाया। वायु सेना के जवान बचाव अभियान में लगे रहे। 33 लोगों की जान बचा ली गई। इस दौरान ड्रोन और केबल की मदद से केबिनों में फंसे लोगों तक पानी और खाना पहुंचाया गया। हादसा रविवार शाम 4 बजे हुआ था। रविवार और रामनवमी होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक त्रिकूट पर्वत की सैर करने के लिए पहुंचे थे। पहाड़ पर बने मंदिर तक लोग रोप वे की मदद से पहुंच रहे थे तभी अचानक तारों पर अधिक वजन पड़ने के चलते रोप वे का रोलर टूट गया और तीन केबिन पहाड़ से टकरा गईं। इस हादसे में शुरू में दो लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग जख्मी हुए थे। हेलिकॉप्टर से गिरने से अधेड़ की हुई मौत के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

यह भी पढ़ें- झारखंड-त्रिकूट रोपवे हादसा : 10 तस्वीरों में देखिए सेना का रेस्क्यू ऑरेशन, कैसे जिंदगियां बचाने में जुटे जवान

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल