- Home
- States
- Jharkhand
- देवघर रोप-वे हादसा : कई फीट ऊंचाई से बच्ची का रेस्क्यू, हवा में रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, देखिए तस्वीरें
देवघर रोप-वे हादसा : कई फीट ऊंचाई से बच्ची का रेस्क्यू, हवा में रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, देखिए तस्वीरें
देवघर : झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में हुए रोप-वे हादसे में सेना के जवान जिंदगी बचाने में जुटे हैं। जिंदगियां बचाने के लिए सेना का रेस्क्यू चल रहा है। आर्मी के जवान कड़ी धूप में राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि अब तक 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि 30 लोग अभी भी फंसे हैं और उन्हें बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच सामने आई एक तस्वीर की खूब चर्चा होने लगी है। यह तस्वीर रेस्क्यू के दौरान की है जब सेना के जवानो ने एक बच्ची का हौसला बढ़ाते हुए उसे कई सौ मीटर ऊंचे हवा से रस्सी के सहारे नीचे लाया। बच्ची की रेस्क्यू की तस्वीर देख हर कोई उसकी साहस की तारीफ कर रहा है और सेना के जज्जे को सलाम..रेस्क्यू की तस्वीरें देखिए..
| Published : Apr 11 2022, 03:04 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
देवघर में राहत और बचाव का काम जारी है। NDRF, ITBP, सेना और एयरफोर्स संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच सेना के जवानों ने एक बच्ची का रेस्क्यू किया है। बच्ची को काफी ऊंचाई से रस्सी के सहारे नीचे लाया गया है।
बच्ची को नीचे उतारने के बाद सेना के जवान उसे गोदी में लेकर कैंप पहुंचे और उसका हौसला बढ़ाया। जिन 18 लोगों को अब तक बचाया गया है, उनमें कई बच्चे हैं। सभी बच्चों को कैंप में खाना-पानी दिया जा रहा है। वहां कई जवान मौजूद हैं।
सेना के जवान हवा में लटके लोगों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं। ट्रॉलियां करीब एक हजार मीटर की ऊंचाई पर लटकी हैं। नीचे खाई होने से लोग डरे हुए हैं। दोनों तरफ पहाड़। बच्चों का रेस्क्यू बड़ी ही सावधानी से किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की खरोंच न आए।
वहीं, इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि कल से ही इस पूरे मामले पर नजरें बनाए हुए हैं। जवानों के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद है। इसकी जल्द ही जांच कमेटी बनाई जाएगी।
रविवार शाम को यहां के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान ट्रॉली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। तार के कारण वहां पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें-झारखंड-त्रिकूट रोपवे हादसा : 10 तस्वीरों में देखिए सेना का रेस्क्यू ऑरेशन, कैसे जिंदगियां बचाने में जुटे जवान
इसे भी पढ़ें-झारखंड-त्रिकूट रोपवे हादसा : 20 घंटे से हवा में लटके कई श्रद्धालु, दो मौत, सेना हेलिकॉप्टर से चला रही ऑपरेशन