- Home
- States
- Jharkhand
- झारखंड-त्रिकूट रोपवे हादसा : 10 तस्वीरों में देखिए सेना का रेस्क्यू ऑरेशन, कैसे जिंदगियां बचाने में जुटे जवान
झारखंड-त्रिकूट रोपवे हादसा : 10 तस्वीरों में देखिए सेना का रेस्क्यू ऑरेशन, कैसे जिंदगियां बचाने में जुटे जवान
- FB
- TW
- Linkdin
देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स ने दो हेलिकॉप्टर लगे हैं। सेना के कमांडों रस्सियों के सहारे हवा में लटक कर ऑपरेशन चला रहे हैं। हादसे के बाद 26 ट्रॉलियों में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF को बुलाया गया। पुलिस भी रात से ही घटनास्थल पर डटी है।
हादसा रविवार शाम मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर हुआ। अभी भी 48 लोग ट्रॉली में फंसे हैं, उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। ये सभी लोग रात भर वो हवा में ही लटके रहे। सुबह एयरफोर्स की मदद ली गई और सभी को सुरक्षित निकालने की कोशिश तेज हुई
सेना के जवानों को तार की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है। हर तरफ लोग अपनों की चिंता में दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रोप-वे पर लोड बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ। कंपनी ने यात्रियों की ज्यादा संख्या देख सभी ट्रॉलियों को चालू करने का फैसला किया और लोड बढ़ गया। जिससे यह हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि डाउन स्टेशन से जाते वक्त ऊपर का रोलर टूटने से तीन ट्रॉलियां पत्थर से टकरा गईं और हादसा हो गया।
ट्रॉलियों में बच्चे, महिलाएं भी फंसे हैं। सभी को ड्रोन के जरिए खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है। उनका हौसला लगातार बढ़ाया जा रहा है। कलेक्टर मंजूनाथ भैजंत्री के मुताबिक फिलहाल रोपवे बंद है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रातभर ये लोग ट्रॉली में बैठे हवा में लटके रहे। उन्होंने एक-दूसरे से बात कर उनका डर खत्म करने की कोशिश की। सुबह होते ही सेना के जवान वहां पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया।
सुबह करीब साढ़े छह बजे एयरपोर्स के हेलिकॉप्टर भी वहां पहंच गए। हेलिकॉप्टर ने ऑपरेशन शुरू करने से पहले हवाई सर्वे किया गया। इसके बाद ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने की योजना बनाई गई और फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।
कलेक्टर मंजूनाथ ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कुछ लोग अभी भी रोपवे में केबल कारों में फंसे हैं, जिन्हें वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है।
रविवार को हादसे की खबर के बाद सांसद डॉ. निशिकांत दुबे समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी वहां पहुंच गए। सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी ने रातभर वहीं कैंप भी किया और पल-पल अपडेट लेते रहे।
राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रोप-वे का संचालन कर रही दामोदर वैली कार्पोरेशन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उसे ब्लैक लिस्ट करेंगे। हादसे के हर बिंदु की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सड़क मार्ग की भी व्यवस्था की जाएगी।