WhatsApp पर वायरल हुई इस महिला की अधजली तस्वीर देखकर लोगों को याद आ गया 'हैदराबाद कांड'

झारखंड में एक अधजली महिला की लाश मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला गर्भवती थी। वॉटसऐप पर फोटो वायरल करने के बाद उसकी पहचान हो सकी। महिला ने लवमैरिज की थी।

खूंटी, झारखंड. यहां कालामाटी के तिरिल टोली के समीप 33 वर्षीय गर्भवती महिला की अधजली लाश मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला गर्भवती थी। आशंका है कि रेप के बाद उसकी हत्या करके लाश को जलाया गया। हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। लाश मिलने के बाद पुलिस ने वॉट्सऐप पर फोटो वायरल किया। इसके बाद महिला की पहचान विनीता तिर्की उर्फ अंजलि के रूप मे हुई। मूलरूप से सिमडेगा के सलगापुर की रहने वाली विनीता पिछले कई सालों से रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के महावीर नगर में मुंसिफ खान नामक शख्स के साथ रह रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विनीता और मुंसिफ ने लव मैरिज की थी।

Latest Videos

बुधवार से गायब थी महिला, लेकिन प्रेमी बेफिक्र बना रहा
पुलिस ने मुंसिफ खान को हिरासत में लिया है। मुंसिफ ने बताया कि विनीता बुधवार से गायब थी। हालांकि उसने पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं दी। फुदी पंचायत के मुखिया हेरमन टोप्पो ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कुछ लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें लाश दिखाई दी। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्या कहीं और की गई। फिर लाश को यहां लाकर फेंका गया। पहचान मिटाने लाश को प्लास्टिक में लपेटकर जला दिया गया था। महिला के दो बच्चे भी हैं। लोगों ने कहा कि अधजली लाश देखकर हैदराबाद गैंग रेप और मर्डर की घटना याद आ गई। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ नहीं कह रही है। पुलिस ने बताया कि मुंसिफ पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM