पीएम मोदी का झारखंड दौरा: 16,800 करोड़ रुपए की दी सौगात, जानें देवघर को क्या-क्या मिलेगा

पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी देवघर में हवाई अड्डा सहित कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लिया। वो पहली बार देवघर मंदिर पहुंचे।

देवघर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के देवघर पहुंचे। दोपहर 1.15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport)  पर पहुंचें।  एयरपोर्ट, एम्स के उद्घाटन के साथ-साथ कई योजनाओं का ऑन लाइन शिलान्यास किया। देवघर कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैश, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफुजूल हसन समेत अन्य मौजूद रहे।

मंदिर में की पूजा
इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से पूजा के लिए सीधे वैधनाथ मंदिर पहुंचें। वे करीब 20 मिनट तक मंदिर में रुके। गर्भ गृह में पूजा के दौरान 6 लोग ही मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 6365 करोड़ की नई परियोजनाओं का सौगात दी। 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम 6565 करोड़ की नई परियाजनओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा दिया। प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम में रेलवे दोहरीकरण के गढ़वा-माहुरिया डबल लाइन परियोजना, हंसडीहा-गोड्‌डा विद्युतीकरण योजना समेत खैराटुंडा से गोरहर की सिक्स लेन परियोजना (एनएच-2), कैराटुंडा से बरवड्‌डा सिक्स लेन एनएच का विकास कार्य का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा रांची से महुलिया (एनएच-33) के फोर लेनिंग, चौका से सहेरबेड़ा पैकेज-3 के फोर लेन सड़क का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन किया। 

Latest Videos

12 परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें गोड्‌डा कोच मेंटेंनेंस रेलवे डिपो, रेलपे के जसीडीह बाइपास न्यू लाइन, रांची स्टेशन का री डेवलपमेंट भी शामिल है। राजधानी के इटकी में रेलवे ओवर ब्रिज कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम के अलावा इलीवेटेड कोरिडोर जो कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक के बीच का इलाका है, उसकी नींव भी पीएम की तरफ से रखी गई।

250 बेड के देवघर एम्स के होगा उद्घाटन

देवघर में फिल्हाल 237 एकड़ की जमीन पर 250 बेड के एम्स का उद्घाटन किया गया है। इसके लिए स्थायी परिसर का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। इस साल इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। एम्स देवघर की ओपीडी 24 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। देवघर में नया एम्स स्थापित करने का उद्देश्य क्षेत्र में सस्ती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके साथ यहां के लोगों को स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण में आत्मनिर्भर बनाना है।

इसे भी पढ़ें- 

पीएम के आगमन को लेकर देवघर के लोगों ने मनाई दीवाली: एक लाख मिट्टी के दिए जला कर मनाया जश्न 

 देवघर के प्रसाद की विदेशों में डिमांडः 20 दिन खराब नहीं होता गुड़-मावे वाला पेड़ा, सालाना कारोबार 120cr का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।