अंकिता सिंह मर्डर केस: हाई कोर्ट में पेश हुए DGP, हत्याकांड मामले में हुई कार्रवाई की दी डिटेल्स

Published : Aug 30, 2022, 03:09 PM ISTUpdated : Aug 30, 2022, 03:10 PM IST
अंकिता सिंह मर्डर केस: हाई कोर्ट में पेश हुए DGP,  हत्याकांड मामले में हुई कार्रवाई की दी डिटेल्स

सार

दुमका की बेटी अंकिता सिंह हत्याकांड के मामले में झारखंड में तनाव बढ़ता जा रहा है। राज्य में अपराधी को फांसी देने की मांग की जा रही है। बता दें कि शाहरुख ने अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था। 

रांची. दुमका की बेटी अंकिता सिंह हत्याकांड मामले को लेकर देश में विरोध जारी है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। इसी बीच झारखंड हाई कोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में लिया है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश एसएन प्रसाद को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को तलब किया है।  मंगलवार को डीजीपी हाई कोर्ट पहुंचे। उनसे कोर्ट ने अंकिता हत्याकांड में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी ली। डीजीपी ने कोर्ट के सवालों का जवाब दिया। कोर्ट ने डीजीपी को पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

आरोपी को फांसी की सजा देने की हो रही मांग
जानकारी हो कि अंकिता को जलाने वाले आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। देश में हर ओर अंकिता के हत्यारे को कड़ी सजा देने को मांग जारी है। जगह-जगह अंकिता के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। Justise for Ankita का ट्रेड सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। इन सब बातों को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट अंकिता की हत्या को लेकर विस्तृत आदेश के सकती है। 

कई बड़े नेताओं ने भी कि है फांसी की मांग
आम लोगों के अलावा देश के कई बड़े नेता भी अंकिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम भी आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी समेत झारखंड के तमाम बड़े नेताओं ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-  12वीं क्लास की छात्रा ने दोस्ती नहीं तो आरोपी ने जिंदा जलाया, सड़क पर उतरे लोगों की मांग- हत्यारे को फांसी दो

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी
Ranchi Weather Today: 21 जनवरी को रांची में कितनी तेज रहेगी शीतलहर? जानिए मौसम का हाल