मानसून सत्र के तीसरे दिन CM के इस्तीफे की मांग पर हंगामा,स्पीकर ने BJP के 4 MLA को 4 अगस्त के लिए किया सस्पेंड

Published : Aug 02, 2022, 02:05 PM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 02:07 PM IST
मानसून सत्र के तीसरे दिन CM के इस्तीफे की मांग पर हंगामा,स्पीकर ने BJP के 4 MLA को 4 अगस्त के लिए किया सस्पेंड

सार

झारखंड में विधानसभा में जारी मानसून सत्र के 3 दिन भी भाजपा के विधायको का हंगामा जारी रहा। उन्होंने अवैध खनन मामले को लेकर प्रदेश सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की। उनके हंगामे के कारण विधानसभा स्पीकर ने 4 एमएलए को 4 अगस्त तक के लिए निष्कासित कर दिया है....

रांची. झारखंड राज्य में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर और सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया। झामुमो ने सत्ता में बैठे झामुमो को भ्रष्टाचार की पार्टी बताते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारियों का शासन चल रहा है। झामुमो नेता जेल में हैं और उनके एक करीबी को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नोटिस भेजी गयी है। इन सब के बीच हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद पर रहना शोभा नहीं देता। मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कथित रूप से गलत प्रचार करने का आरोप लगाया। हंगामे से नाराज स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी के चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है। 

मुख्यमंत्री पर घोटाले का लगाया आरोप
बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड की खनिज संपदा को लूटने वाली सरकार है। यहां के मुख्यमंत्री घोटाले में भी शामिल है। सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जिस तरह झामुमो नेता पंकज मिश्रा, सरकार के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को प्रवर्तन निदेशालय भ्रष्टाचार मामले में लगातार बुला रही है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बात नहीं मानने पर नाराज हुए स्पीकर, चार विधायकों पर कार्रवाई
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। विधायकों ने सत्र के दौरान सदन में भी जोरदार हंगामा किया। स्पीकर ने उन्हें शांत रहने और सुचारू रूप से सत्र चलने देने की अपील की लेकिन वे हंगामा करते रहे जिसे देखते हुए विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित बीजेपी विधायकों में भानु प्रताप साही, रणधीर सिंह, ढुल्लू महतो और जयप्रकाश भाई पटेल के शामिल हैं। सभी को सदन के अंतिम दिनों तक यानी 4 अगस्त तक के लिए निलंबित किया गया है। इसके बाद अब ये विधायक सदन के बाकी बचे हुए कार्यदिवस में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।
यह भी पढ़े- तीसरी बार आई रांची एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, मोबाइल नंबर किसी पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड, 20 लाख की डिमांड

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: 23 जनवरी को रांची शीतलहर की चपेट में! कोहरा और कनकनी अलर्ट
Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी