सार

रांची एयरपोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है। गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी। 

रांची. लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली। गुरुवार को जिस नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसी नंबर से इस बार फिर टैक्स्ट मैसेज कर धमकी दी गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर CISF का सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 

अधिकारियों ने जानकारी देने से किया इंकार
रांची एयरपोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है। हालांकि अभी इस मामले में डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। CISF से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एयरपोर्ट और यहां आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए CISF तैयार है, और एयरपोर्ट की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंध है।

नालंदा का युवक दे रहा धमकी
बता दें कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी। किसी अनजान शख्स ने एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी। बम निरोधक दस्ता ने जब इसकी जांच की, तो खबर अफवाह साबित हुई। जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को झारखंड के बाहर से एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद हैं। उनके पास बैग हैं। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें-  JSSC ने रद्द की एक और परीक्षा, 21 अगस्त को 956 पदों के लिए होने वाले थे एग्जाम, जानें कब आएगी नई डेट