निलंबित IAS पूजा सिंघल केस अपडेटः आरोपी के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दाखिल की, पांच हजार पन्नों की चार्जशीट

झारखंड में IAS पूजा सिंघल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनके घर और करीबियों पर छापेमारी कर करोड़ों का काला धन बरामद किया था। अब इसी मामले में ईडी की टीम मंगलवार को दो बक्सों में चार्जशीट भरकर कोर्ट पहुंची। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 5, 2022 3:58 PM IST / Updated: Jul 05 2022, 09:32 PM IST

रांची ( ranchi). झारखंड के सबसे चर्चित आईएएस पर ईडी की कार्यवाही में एक और अपडेट खबर आ रही है। दरअसल प्रदेश की निलंबित खनन सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ मंगलवार को ईडी ने पांच हजार पन्नों का चाजर्शीट विशेष पीएमएलए की कोर्ट में दाखिल किया। चार्जशीट दो बक्सों में भरकर ईडी की टीम कोर्ट आई। मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया। 

अलग-अलग खनन पदाधिकारियों से पूछताछ का स्टेटमेंट है, चार्जशीट में
सूत्रों की मानें तो चाजर्शीट में राज्य के अलग-अलग खनन पदाधिकारियों से पूछताछ के विवरण का जिक्र है। चार्जशीट में यह भी जिक्र है कि किस तरह राज्य के विभिन्न जिले में अवैध वसूली का कथित जाल फैला हुआ है। वसूली का पैसा कैसे रांची में बैठे अधिकारियों तक पहुंचता था। जानकारी हो कि राज्य के अलग अलग जिलों के खनन पदाधिकारियों को भी रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय बुलाकर पूछताछ की गई थी। खनन पदाधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी थी।

Latest Videos

11 मई को पूजा सिंघल हुई थी गिरफ्तार
खूंटी में 18.06 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाले में ईडी ने 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी मनरेगा घोटाले में संलिप्तता सहित भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य मामलों में मनी लॉन्डिंग के तहत की गई थी।  ईडी ने विशेष अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया था।  झारखंड में पहली बार ईडी ने किसी आईएएस को गिरफ्तार किया था। जेल जाने के बाद पूजा सिंघल ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, लेकिन इसको नामंजूर कर दिया गया था। 4 जुलाई को भी होने वाली सुनवाई टल गई थी। ईडी की विशेष अदालत में ईडी को समय देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई निर्धारित की है। मनरेगा घोटाले को लेकर पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के 5 राज्यों में  25 ठिकानों ईडी पर छापेमारी की थी।

यह भी पढ़े- झारखंड में महिला IAS पूजा सिंघल के घर मिली नोटों की खान, इतने सारे नोट गिनने ED को मंगानी पड़ी मशीन 

इसे भी पढे़ं-IAS पूजा सिंघल ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, जिससे टेंशन में मंत्री से लेकर विधायक तक, सरकार भी डरी

इसे भी पढे़ं-दिलचस्प है IAS पूजा सिंघल की लाइफस्टाइल, स्टार की तरह जीती जिंदगी, हर सरकार में मिलती रही मनचाही पोस्टिंग


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar