होने वाले दामाद ने इंटरव्यू के लिए साले को रांची बुलाया, होटल में नाश्ता लेकर गया तो इस हालत में मिले दो लोग

हत्या का शक होने वाले दामाद पर है हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, लड़के का इंटरव्यू था इस कारण से उसके पिता भी साथ गए थे। इंटरव्यू किस कंपनी में था इसकी जानकारी नहीं है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 11, 2022 5:08 AM IST

रांची.  झारखंड की राजधानी रांची में डबल मर्डर हुआ है। 10 जुलाई के देर रात चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में संचालित होटल शिवालिक में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई । दोंनो का गला रेता हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया। मृतकों की पहचान हजारीबाग निवासी नागेश्वर मेहता (48) और पुत्र अभिषेक मेहता (21) के रूप में हुई। पुलिस नागेश्वर मेहता के होने वाले दामाद चंदन कुमार पर दोंनो की हत्या करने का शक जता रही है। थाना में उससे पूछताछ जारी है। 

होने वाले दामाद ने दोनों को बुलाया था रांची
मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि होने वाले दामाद चंदन कुमार ने दोनों को रांची बुलाया था। चंदन, अभिषेक को एक कम्पनी में जॉब के लिए इंटरव्यू दिलाने वाला था। चंदन ने ही होटल में कमरा बुक किया था। नागेश्वर मेहता की बेटी पूजा की शादी चंदन से होने वाली थी। शादी के पहले ही चंदन, नागेश्वर से 1.60 लाख रुपए ले चुका था। होने वाले साले की जॉब लगाने के नाम पर उसने पैसे मैंगे थे। लेकिन अभी तक जॉब नहीं लगी थी माना जा रहा है कि इसी कारण होने वाले दामाद ने दोंनो की हत्या कर दी। 

Latest Videos

होने वाले दामाद ने ही देखा शव
10 जुलाई की शाम होने वाले दामाद ने होटल के कमरा नंबर 201 में पिता-पुत्र का शव देखा। वह शोर मचाते हुए नीचे आया। पुलिस उसी पर ही हत्या की आशंका जता रही है। इधर, होटल कर्मियों ने कहा कि 9 जुलाई की रात पिता-पुत्र ने होटल में कमरा बुक किया था। उसी रात चंदन कुमार नामक युवक ने खुद को नागेश्वर का होने वाला दामाद बताया और होटल के कमरे में गया। 10 जुलाई की सुबह चंदन नास्ता लेकर दोबारा होटल आया था। फिर शाम में होटल आया तो उसी ने पहले शव देखा।

इसे भी पढ़ें-  झारखंड में खतरनाक क्राइम: बहन से प्यार किया तो भाई ने प्रेमी को दी खौफनाक मौत, पढ़िए दर्दनाक कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev