तीसरी बार आई रांची एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, मोबाइल नंबर किसी पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड, 20 लाख की डिमांड

झारखंड सरकार के लिए सिरदर्द बन गए है नालंदा के पांडे जी।  तीसरी बार दी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, साथ ही कहां रिश्तेदार बीमार है 20 लाख रुपए दे दो। लगातार आ रहे फोन कॉल के बाद से एयरपोर्ट प्रबंधन हाई अलर्ट मोड पर है...

रांची.  झारखंड सरकार के लिए नालंदा के रहने वाले रितेश पांडे नाम का युवक सिर दर्द बन गया है। बार-बार इस नाम के युवक द्वारा रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है। स्वतंत्रता अगस्त से पहले बार-बार एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी से पुलिस परेशान है। हालांकि उनका कहना है कि हम हाई अलर्ट पर है। राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को एक बार फिर यानी तीसरी बार उड़ाने की धमकी मिली है, विमानपत्तन के निदेशक को उसी फोन नंबर से फिर से धमकी मिली है जिससे दो बार पहले भी कॉल आ चुका है। बता दें, इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। सोमवार 1 अगस्त  को फोन करने वाले आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है। इसलिए रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया जाये, हालांकि जब उस आरोपी से अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया। बता दें, यह तीसरी कॉल है जब रांची एयरपोर्ट को फिर से उड़ाने की धमकी मिली है। 

कोई सिरफिरा बार-बार कॉल कर रहा है : पुलिस
पुलिस पुलिस का कहना है कि वे आरोपी के करीब है। उन्होंने कहा कि बार-बार कॉल करके कोई सिरफिरा इस तरह की हरकत कर रहा होगा। जानकारी के अनुसार, जिस नंबर से एयरपोर्ट को उड़ाने की पहली धमकी मिली थी वह नंबर नलंदा जिले के रहने वाले किसी रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। बता दें, पिछले गुरूवार से अबतक तीन बार उसी नंबर से धमकी भरी कॉल आई है फिलहाल पुलिस मामने में जांच कर रही है। इधर तीसरी बार धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दी गई है। मामले में जांच जारी है। 

Latest Videos

फोन कर 20 लाख रुपए मांग रहा बदमाश
झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस बार भी एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज से धमकी भेजी गई। मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, परंतु पुलिस को सूचना दे दी गई थी। इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी नंबर से धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

हाई अलर्ट पर एयरपोर्ट 
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। हो सकता है कि कोई डराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। इसके अलावा धमकी मामले की भी जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है।

यह भी पढ़े- रांची एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने शुरू किा सर्च ऑपरेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम