राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जो कि चारा घोटालें में जेल में सजायाफ्ता है व अपनी किडनी की बीमारी के चलते जमानत पर बाहर है। वह बेहतर इलाज के लिए विदेश जाने वाले है। इसके लिए उन्होंने CBI की स्पेशल कोर्ट से अपना पासपोर्ट रिलीज करने की परमिशन मांगी है।
रांची: चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। फिलहाल अपनी बीमारी के चलते वे जमानत पर हैं। सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव ने पासपोर्ट रिलीज की मांग सीबीआई कोर्ट से की है। उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन दाखिल करते हुए दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है। लालू के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आवेदन पर सीबीआई की ओर से पक्ष रखा जायेगा। तत्पश्चात न्यायालय इसमें फैसला अपना फैसला सुनाएगा।
20 सितंबर को सिंगापुर जाने वाले है लालू
राजद सुप्रिमो लालू यादव फिलहाल कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। किडनी की भी समस्या है। सिंगापुर में 24 सितंबर को उनका किडनी का ट्रांसप्लांट होना है। जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को वे सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट की जरुरत है। लालू यादव का दोनों किडनियां 75 प्रतिशत से ज्यादा डैमेज हो चुकी है। जानकारी हो कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है। वहां जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है। अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है।
इसके पहले भी करा चुके पासपोर्ट जारी
लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले अपने पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए रांची की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से इसे रिलीज करने की मांग की थी, तब उनकी मांग को देखते हुए कोर्ट ने 14 जून को उनका पासपोर्ट रिलीज किया था। वे बिना पासपोर्ट के देश के बाहर नहीं जा सकते है इसलिए कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की है।
कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटे थे
इलाज के बाद पिछले दिनों ही लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना वापस लौटे थे। वे करीब एक माह तक दिल्ली में इलाजरत थे। सीढियों से गिरने के कारण उन्हें दिल्ली भेजा गया था। इलाज के बाद फिर अपने बेटी के यहां रह रहे थे। बिहार में नई सरकार बनने के बाद वे पटना आए। लालू यादव फिल्हाल पटना में ही है।
यह भी पढ़े- प्रेग्नेंट पत्नी को कॉल कर दी किडनैपिंग की जानकारी, 45 लाख की मांगी फिरौती, पुलिस की सूझबूझ से पकड़ाए बदमाश