सार

राजस्थान के जयपुर में 8 सितंबर की रात एक व्यक्ति के अपहरण की वारदात हुई थी। जिसमें जान के बदले मांगे 45 लाख की फिरौती। घबराई प्रेगनेंट पत्नी ने इस बारे में 2 दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से मंगलवार के दिन बदमाशों को किया अरेस्ट।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर सिटी में एक व्यापारी को अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप करने के बाद 45 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। इसकी जानकारी अपहरण हुए व्यक्ति की पत्नी ने घटना के दो दिन बाद अपनी रिपोर्ट में दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि किडनैपर ने उनकी बात उसके पति से भी करवाई है। इसके साथ ही 45 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत में मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मंगलवार के दिन आरोपी को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। वहीं पीड़ित बिजनेसमैन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

रास्ते में पंचर हो गई थी स्कूटी, तभी की वारदात
थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पीड़ित विराट शर्मा की पत्नी दीपशिखा ने बताया था कि उसके पति से उसकी बात 8 सितंबर की शाम 7:45 पर हुई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि गाड़ी का टायर पंचर हो गया है। उसको ठीक करवाने के बाद जल्दी ही घर आ जाएंगे। पर जब कुछ देर बाद भी नहीं लौटे तो उसने दोबारा 8:15 पर फिर से कॉल किया तो वे कुछ घबराए  हुए लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो रही है इसलिए वो आगे बात नहीं कर पाएंगे। और कुछ देर में आने का बोल फोन रख दिया। इसके बाद से उनके नंबर पर कॉल करने पर वो स्विच ऑफ बता रहा था।

दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे घर तब चिंता बढ़ी
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था और पूरी रात में घर भी नहीं पहुंचे। इसके बाद 9 सितंबर की सुबह सभी रिश्तेदारों को कॉल कर उनके आने के बारे में पूछा तो भी कोई जानकारी नहीं मिली। पर फिर शाम को उनका नंबर एक्टिवेट हुआ और फिर किसी अंजान व्यक्ति फोन से बोला तेरे पति का मेरे आदमियों ने किडनैप कर लिया है, पति की जान की सलामती चाहती है तो 45 लाख रुपए का इंतजाम कर लो और ये बात किसी को मत बताना। घबराई महिला ने पहले यह बात किसी को नहीं बताई। 

पति ने भी पैसे का इंतजाम करने का बोला
 इसके बाद भी बदमाशों ने महिला को कई बार कॉल किया। प्रेग्नेंट पत्नी घबरा गई और किसी को इस बारे में नहीं बाताया। लेकिन बदमाशों के कॉल लगातार आने के बाद उन्होंने पति से  बात करवाने की बात बोली तो उन्होने उनसे भी बात करवाई तो पति ने भी रुपयों का इंतजाम करने का बोला। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखा पूरा मामला घरवालों को बताया। फिर सभी ने पुलिस के पास जाकर थाने मे शिकायत दर्ज करवाई। 

मोबाइल लोकेशन से पकड़ मे आया आरोपी
अपहरण की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच में जुट गई और आरोपी द्वारा पीड़ित का मोबाइल यूज करने पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जो कि उत्तर प्रदेश के जोनपुर की तो दूसरी लोकेशन झालावाड़ की आई। पुलिस ने दो टीमे बनाकर अलग लोकेशन पर भेज दिया। जहां झालावाड़ में पुलिस को एक कार में किडनैप हुआ व्यापारी और बदमाश पकड़ में आ गए।

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
बदमाशों ने व्यापारी को बहुत बुरी तरह से पीट पीटकर जख्मी कर दिया था। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बिजनेसमैन को हॉस्पिटल पहुंचाया वहीं आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है। वहीं पुलिस को पीड़ित बिजनेसमैन ने बताया कि पुलिस टीम थोड़ी देर से पहुंचती तो वो मेरा काम तमाम कर देने वाले थे। 

यह भी पढ़े- झारखंड में मामा ने शर्मिंदगी की सारी हदे की पारः अपनी ही नाबालिग भांजी से की दरिंदगी, फिर करवाया ये गंदा काम