बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद पूजा सिंघल को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह से भी 13 दिनों तक पूछताछ हुई है। 20 मई को उसे भी जेल भेज दिया गया था। जानकारी मिल रही है कि ईडी की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।
रांची : झारखंड (Jharkhand) की निलंबित IAS पूजा सिंघल (pooja singhal) की न्यायिक हिरासत को अदालत ने एक बार फिर बढ़ा दिया है।खनन लीज और मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार पूजा सिंघल को बुधवार दोपहर ED की रांची स्थित स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई। जहां से उन्हें 8 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। आज उनकी रिमांड खत्म हो गई थी। इससे पहले 20 मई को उन्हें तीसरी बार रिमांड पर लिया था। उनसे लगातार पूछताछ जारी है।
करीबियों के ठिकानों पर दबिश
मंगलवार को ईडी की टीम ने रांची और मुजफ्फरपुर में पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी और निशित केशरी के ठिकानों पर रेड डाली। जहां से करोड़ों कैश और दस्तावेज मिले। विशाल के घर नोटों की गिनती के लिए तो मशीन तक मंगानी पड़ी थी। इसके बाद विशाल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया लेकिन ईडी की नजर बाकी ठिकानों पर भी है।
गिरफ्तारी से अब तक की पूरी कार्रवाई
6 मई को मनरेगा घोटाले मामले में राजधानी रांची में कई ठिकानों पर ईडी की दबिश हुई। पहले दिन की कार्रवाई में ही IAS पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को हिरासत में लिया गया। सुमन के घर इतने कैश मिले की ईडी को गिनती के लिए मशीन लगानी पड़ी। ईडी की यह कार्रवाई 7 मई को भी जारी रही। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों के पास करीब 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज मिले। उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19.31 करोड़ कैश मिले। 8 मई को सुमन सिंह को स्पेशल जज ईडी प्रभात कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में पेश किया गया। उसी रात उसे जेल भेजा गया। 8 मई से 12 मई तक यानी 5 दिन के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया। इसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को ईडी कार्यालय बुलाया गया।
IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी
9 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस पूजा सिंघल को समन भेजा और 10 मई को पूछताछ के लिए बुलाया। 10 मई की सुबह 11 बजे पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंची। 9 घंटे से ज्याता समय तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद पति के साथ दोनों वहां से चले गए। इसके बाद 11 मई की शाम साढ़े पांच बजे आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS पूजा सिंघल को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें एडिशनल जुडिशल कमिश्नर और स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें पांच दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। यहीं से पूजा सिंघल होटवार जेल भेजी गयीं।
पूजा सिंघल से लगातार पूछताछ
12 मई की सुबह करीब 11 बजे एक बार फिर पूजा सिंघल ईडी दफ्तर पहुंची। उनसे पूछताछ हुई। दूसरी तरफ सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई। इसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया। हेमंत सोरेन सरकार ने पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया। 13 मई को ईडी ने चार खनन पदाधिकारियों को समन भेजा। 14 और 15 मई को भी पूजा सिंघल और उनके सीए से पूछताछ जारी रही। 16 मई को झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से ईडी कार्यालय में पूछताछ हुई। पूजा सिंघल और सीए की रिमांड दूसरी बार चार दिन के लिए बढ़ा दी गई। इसके बाद 17 मई को ईडी ने मनरेगा घोटाले और कठौतिया कोल माइंस की फाइल मांगी। पांच बक्से ईडी कार्यालय की तरफ से मंगाए गए। 18 मई को ईडी के सवाल घबराई पूजा सिंघल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बीपी बढ़ने की शिकायत हुई। 19 मई को भी ईडी की पूछताछ जारी रही।
न्यायिक हिरासत में पूजा सिंघल
20 मई को पूजा सिंघल की रिमांड की समय खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। एक बार फिर ईडी ने कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। 21-22 मई को उनसे पूछताछ जारी रही। 23 मई को साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से भी ईडी ने पूछताछ की। जिसमें कई राज ईडी के हाथ लगे। 24 मई की सुबह सभी से पूछताछ के आधार पर ईडी की टीमें झारखंड और बिहार में कई ठिकानों पर दबिश दी। पूजा के करीबी विशाल चौधरी, अनिल झा निशित केशरी के आवास पर छापेमारी हुई। 25 मई को एक बार फिर पूजा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें-झारखंड में ED की रेड से टेंशन में IAS पूजा सिंघल, करीबी के घर मिले कैश ही कैश, गिनने के लिए मंगाई गई मशीनें
इसे भी पढ़ें-IAS पूजा सिंघल ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, जिससे टेंशन में मंत्री से लेकर विधायक तक, सरकार भी डरी