
रांची. झारखंड के पलामू से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सर्किट हाउस में ठहरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कमरे में अचानक आग गई लग गई। हादसे की यह खबर सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों में और प्रशासन में अफरातफरी मच गई। हालांकि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, वहीं लालू यादव को सुरक्षित हैं। बता दें कि यह आग उनके कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट के चलते लगी थी। घटना में लालू यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
काट दिए तत्काल सभी बिजली के कनेक्शन
दरअसल, आग लगने की यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, उस वक्त लालू डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे। गनीमत रही की लालू यादव कमरे में नहीं थे, जिसके कारण कोई हादसा नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तुरंत सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। अब स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।
कोर्ट में पेश होने के लिए पलामू पहुंचे हैं लालू यादव
बता दें कि लालू प्रसाद यादव एक दिन पहले सोमवार को ही बिहार से झारखंड पहुंचे हैं। वह पलामू की कोर्ट में उनके खिलाफ चल रहे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो दिन बाद यानि 8 जून को पेश होंगे। इस मामले में अदालत लालू को हाजिर होने के लिए आखिरी नोटिस दे चुकी है। यह मामला चुनाव प्रचार के दौरान सभा स्थल पर बिना इजाजत के हेलिकॉप्टर उतारने से जुड़ा है।
लालू के पैर छूकर ले रहे थे आशीर्वाद...तभी लग गई आग
सोमवार को जैसे ही लालू यादव पलामू के सर्किट हाउस पहुंचे तो उसने मिलने वालों की लंबी कतार लगी रही। हर कोई उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा था। वहीं लालू भी उनके हाल-चाल पूछ रहे थे। आज सुबह मंगलवार को भी उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। उसी दौरान यह आग वाला कांड हो गया। यह खबर सुनते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।