
रांची, झारखंड के लातेहार से एक दिल दहला देने वाली क्राइम की वारदात सामने आई है। जहां युवक ने अपनी बीवी से विवाद के बाद खतरनाक कदम उठाते हुए मौत के गले लगा लिया। उसने मरने के लिए अपने ही मुंह में डायनामाइट बम रखकर खुद को उड़ा लिया। इतना भयानक धमाका हुआ कि मृतक की गर्दन और खोपड़ी के कई टुकड़ो होकर नारियल की तरह बिखर गए।
मुंह में डायनामाइट रखा और मोबाइल की बैटरी कर लिया धमाका
दरअसल, यह शॉकिंग घटना लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कोरवाटोली गांव की है। जहां चलितर सिंह नाम का युवक पिछले 15 दिन से वह अपनी ससुराल में रह रहा था। लेकिन आए दिन उसका पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से किसी ना किसी बात पर विवाद होता था। सोमवार शाम पत्नी और ससुरालवाों के साथ विवाद होने के बाद उन्होंने के बाद उसने सुसाइड की धमकी दी। तो परिवार के लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसेक बाद अपने मुंह में डायनामाइट रखा और मोबाइल की बैटरी के जरिए विस्फोट कर लिया।
ब्लास्ट इतना भयानक था कि शरीर के हो गए कई टुकड़े
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक चलितर सिंह एक पत्थर खदान में मजदूरी करता था। इसलिए बड़ी-बड़ी चट्टानों को तोड़ने के लिए डायनामाइट को अपने साथ रखता था। इसी विस्फोट सामग्री से उसने खुद को उड़ा लिया। पुलिस को मृतक की सास राकमली देवी ने बताया कि वह बेटी के साथ रोजाना अजीबोगरीब हरकत करता था। आए दिन बेटी के साथ मारपीट करने लग जाता था। सोमवार रात को विवाद के बाद उसने बैंग से कुछ निकाला और अपने मुंह में रख लिया, हम समझ पाते इससे पहले ही धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
खौफनाक कदम से पूरे इलाके में दहशत
पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक और डेटोनेटर बरामद किया है। मृतक की पत्नी के साथ उसके घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। युवक के इस खौफनाक कदम से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। चलितर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।