एक खेल की चाहत में दोनों दोस्त पहुंच गए सलाखों के पीछे, वजह जान पुलिस भी आ गई सकते में...

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पब्जी गेम खेलने का शौकीन थे। वह इसके चक्कर में कई बार सुनसान जगह चले जाते थे। उनको इसकी ऐसी लत लगी की वह सब भूल जाते थे। उनको इसकी वजह से नींद तक नहीं आती थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 11:23 AM IST / Updated: Oct 14 2019, 04:55 PM IST

रांची. ऑनलाइन गेम पब्जी की लत ने कई बच्चों को नुकसान पहुंचाया है। यह गेम इतना खतरनाक है कि कई बच्चों की तो इसकी वजह से जान तक चली गई। ऐसा ही एक मामला रांची में सामने आया है जहां दो युवा लड़के इसकी चाहत में अपराधी बन गए। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह भी हैरान थे। वह पब्जी खेलने की शौक में वो झपटमार बन गए

भीड़ ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया
दोनों युवक पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक से मोबाइल छीन लिया था। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने उनको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के नाम मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद सैफ हैं। दोनों ही एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है, कहीं उन्होंने किसी और अपराध को अंजाम तो नहीं दिया।

Latest Videos

गेम की वजह से नींद तक नहीं आती थी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पब्जी गेम खेलने का शौकीन थे। वह इसके चक्कर में कई बार सुनसान जगह चले जाते थे। उनको इसकी ऐसी लत लगी की वह सब भूल जाते थे। वह चाहते थे उनको गेम खेलने में कोई बीच में परेशान नहीं करे। क्योंकि उनको हर तरफ सिर्फ पब्जी ही दिखता था।

इस वजह से मोबाइल चुराने की बनाई प्लानिंग
सैफ ने बताया कि मैं एक दिन सुनसान जगह पर गेम को खेल रहा था। इसी दौरान वहां एक युवक आया और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गया। इसके बाद मेरा किसी काम में मन नहीं लगा। मुझे नींद तक नहीं आती थी और मैं परेशान रहने लगा।
फिर हमने कई बार मोबाइल खरीदना चाहा लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे इसलिए हम नहीं खरीद सके। फिर हमने सोचा अगर हमारे पास मोबाइल नहीं होगा तो हम गेम कैसे खेल पाएंगे। बस इसी वजह से फोन को चुराने की योजना बनाई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर