ग्रहों की दृष्टि का भी पड़ता है हमारे जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव, जानिए कैसे होता है असर

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की दृष्टि का बड़ा महत्व होता है। कुंडली का विचार करते समय ग्रहों की दृष्टि और उसके अन्य ग्रहों से दृष्टि संबंध देखना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। फल कथन इसी आधार किया जाता है कि कौन सा ग्रह किस घर को देख रहा है और वहां स्थित किस ग्रह को प्रभावित कर रहा है।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों को एक-एक पूर्ण दृष्टि मिली हुई है। अर्थात् सभी ग्रह जिस घर या राशि में बैठे होते हैं वहां से सातवें घर को पूर्ण दृष्टि से देखते हैं। कुछ ग्रहों को अतिरिक्त दृष्टि भी मिली हुई है। सूर्य, चंद्र, बुध और शुक्र के पास सातवीं दृष्टि है। शनि के पास सातवीं के साथ तीसरी और दसवीं दृष्टि भी है। बृहस्पति के पास सातवीं के साथ पांचवीं और नौवीं दृष्टि भी है। मंगल के पास सातवीं के साथ चौथी और आठवीं दृष्टि भी है। इसी प्रकार राहू-केतु को सप्तम के साथ पंचम-नवम दृष्टि भी प्रदान की गई है।

ऐसे समझें ग्रहों की दृष्टि का गणित
- सूर्य 7वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- चंद्रमा 7वी दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- मंगल- 4थी, 7वीं और 8वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- बुध- 7वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- गुरु- 5वीं, 7वीं और 9वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- शुक्र- 7वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- शनि- 3सरी, 7वीं, 10वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- राहु- 5वी, 7वीं, 9वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।
- केतु- 5वी, 7वीं, 9वीं दृष्टि से कुंडली के अन्य भावों को प्रभावित करता है।

Latest Videos

दृष्टि पाद विचार
सभी ग्रह जिस राशि पर रहते हैं वहां से तीसरे और दसवें स्थान को एक चरण दृष्टि से, नवें-पांचवें स्थान को दो चरण दृष्टि से, आठवें-चौथे स्थान को तीन चरण दृष्टि से और सातवें स्थान को पूर्ण चरण दृष्टि से देखते हैं।

क्या होता है असर?
ग्रहों की दृष्टि का अर्थ है, उनकी दृष्टि जिस घर पर रहती है, उस घर से जुड़े फलों को प्रभावित करते हैं। उदाहरण के लिए यदि मंगल आपकी कुंडली में खराब होकर लग्न स्थान में बैठा हुआ है तो वह चौथे सुख स्थान, सप्तम विवाह स्थान और अष्टम आयु स्थान को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से व्यक्ति सुखों से वंचित रह सकता है, उसके विवाह में बाधाएं आएंगी विलंब होगा और अष्टम में होने से आयु में कमी जैसी स्थिति बन सकती है।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

मेष लग्न की कुंडली में शुभ और कर्क में अशुभ फल देते हैं शनिदेव, जानिए आपकी लग्न कुंडली पर शनि का प्रभाव

जन्म कुंडली के सातवें भाव में ग्रहों की अशुभता के कारण होता है पति-पत्नी में विवाद

कुंडली का 11वां भाव तय करता है कैसे होंगे आपके मित्र, किन क्षेत्रों से जुड़े होंगे?

महिला की जन्म कुंडली देखकर जान सकते हैं उसके विवाह और पति से संबंधित ये खास बातें

Astrology: कुंडली के किन अशुभ योगों के कारण विवाह में होती है देरी, जानिए ज्योतिष के उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह