
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह लगभग सभी ग्रहों के साथ मित्रवत व्यवहार रखता है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत भाव में होते हैं उन्हें गुरु के राशि परिवर्तन से शुभ फल मिलेंगे, लेकिन कुछ राशि के लोगों के लिए यह अशुभ और कुछ के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आगे जानिए गुरु के राशि परिवर्तन का किन राशियों पर अशुभ प्रभाव होगा और उससे बचने के उपाय…
कुंभ समेत 3 राशियों को रहना होगा संभलकर
गुरु के राशि परिवर्तन से वृष, कन्या और धनु राशि वाले लोगों पर मिला-जुला असर रहेगा। इन 3 राशियों के नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा। वहीं, कर्क, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। इन 4 राशियों के लोगों को जोखिम और जल्दबाजी से खासतौर पर बचना होगा। निवेश और लेन-देन के फैसले भी सावधानी से और किसी अनुभवी से सलाह से लेने होंगे। इन राशियों के राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी।
गुरु ग्रह से शुभ फल पाने के उपाय
1. देवगुरु बृहस्पति को पीली चीजें प्रिय हैं। इसलिए गुरुवार को पीली वस्तुओं का सेवन व दान करें।
2. गुरुवार को केले व पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं इससे गुरु ग्रह का अशुभ असर कम होता है।
3. गुरुवार को स्नान आदि करने के बाद केसर का तिलक लगाएं।
4. गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
5. गुरुवार को गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के साथ भगवान शिव को प्रसन्न करें और उन्हें भोग के रूप में बेसन का लड्डू चढ़ाएं।
6. गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुरुवात को ॐ बृं बृहस्पते नम: मंत्र का जाप करें।
7. प्रति गुरुवार को उपवास रखें और भोजन में केसर का उपयोग करें।
8. प्रतिदिन केसर या हल्दी का तिलक लगाने से भी गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलने लगते हैं।
गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन के बारे में ये भी पढ़ें
शनि की राशि में गुरु का प्रवेश, किस राशि पर कैसा होगा असर, किसे मिलेंगे शुभ और किसे अशुभ फल?
12 साल बाद 20 नवंबर को गुरु करेगा कुंभ राशि में प्रवेश, कैसा होगा देश-दुनिया पर असर?
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।