
उज्जैन. हथेली में अलग-अलग रेखाओं से मिलकर बने M अक्षर का महत्व अलग-अलग होता है। यदि हथेली में हृदयरेखा, भाग्यरेखा, जीवनरेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर एम बनता है तो ऐसे लोग भाग्यवान होते हैं और उनको जीवन में किसी वस्तु का अभाव नहीं होता। आगे जानिए जिस व्यक्ति की हथेली में एम अक्षर का चिह्न होता है, उसे और क्या-क्या शुभ-अशुभ फलों की प्राप्ति होती है…
1. विभिन्न रेखाओं से मिलकर जिस व्यक्ति के हाथ में एम अक्षर बनता है वह किस्मत वाला और तेज बुद्धि वाला होता है। उसमें गजब का आत्मविश्वास होता है। वह व्यापार-व्यवसाय में सफल होता है।
2. हथेली में एम अक्षर वाला व्यक्ति कभी किसी भी मामले में परास्त नहीं होता। वह सर्वत्र तरक्की करता है। ऐसे व्यक्ति रोमांटिक स्वभाव के भी होते हैं और बेहतर प्रेमी साबित होते हैं।
3. जिस व्यक्ति के हाथ में 'एम अक्षर होता है वे भरोसेमंद और ईमानदार प्रेमी होते हैं। सफल और बड़े लेखक व पत्रकारों के हाथ में यह अक्षर आसानी से देखा जा सकता है।
4. यदि एम अक्षर का बड़ा भाग भाग्य रेखा की ओर हो तो व्यक्ति बड़ा किस्मत वाला होता है। वह जिस काम में हाथ डालता है वह सफल होता है। ऐसे व्यक्ति के हाथ में खूब धन होता है और वह पैतृक संपत्ति हासिल करता है।
5. हृदय रेखा की ओर अक्षर एम का बड़ा भाग हो तो व्यक्ति को पिता की ओर से खूब सहयोग और संपत्ति प्राप्त होती है।
6. मस्तिष्क रेखा की ओर अक्षर एमका बड़ा भाग हो तो व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होता है। ऐसे व्यक्ति कठोर निर्णय लेने के लिए जाना जाता है।
हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें
हथेली की रेखाएं बना सकती हैं आपको मालामाल, क्या आपके हाथों में बन रहे हैं ये योग
हस्तरेखा: आप विदेश जा पाएंगे या नहीं, जान सकते हैं हथेली की इन लकीरों से
हस्तरेखा: हथेली में क्रॉस का निशान बताता है किस वजह से हो सकती है आपकी मृत्यु
हथेली में जिस स्थान पर होता है मछली जैसा निशान उसी के अनुसार देता है शुभ फल
भविष्य में आने वाले संकट की सूचना देते हैं नाखून पर उभर आए काले निशान
जानिए हथेली पर सर्प का निशान किस स्थान पर हो तो उसका क्या फल मिलता है
शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है हथेली पर बना तारे का चिह्न, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
हस्तरेखा: जानिए कब शुभ और कब अशुभ फल प्रदान करती है दोहरी भाग्य रेखा
हथेली में यहां होती है स्वास्थ्य रेखा, इससे जान सकते हैं आपको कौन-सी बीमारी हो सकती है
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।