सार

हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसा ही विज्ञान है जिसमें हथेली में मौजूद चिह्नों के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु कैसे और कब होगी

उज्जैन. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां क्रॉस का चिह्न होना अकाल मृत्यु या असमय मृत्यु का सूचक माना जाता है। जीवन रेखा पर क्रॉस का चिह्न होना यह दर्शाता है कि व्यक्ति के स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आयु निर्धारण पद्धति से क्रॉस की जीवन रेखा पर मौजूदगी से यह पता लगाया जा सकता है कि आयु के किस भाग में व्यक्ति को गंभीर रोग होगा और वह मृत्यु तुल्य कष्ट भोगेगा या मृत्यु को प्राप्त होगा। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

1. चंद्रपर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो यह किसी बड़े जल स्रोत जैसे नदी, तालाब, समुद्र, कुएं आदि में डूबकर मरने की ओर संकेत करता है।
2. शनि पर्वत पर क्रॉस का चिह्न सबसे अशुभ माना गया है। ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना में अकाल मृत्यु होने की आशंका रहती है।
3. यदि मंगल पर्वत पर क्रॉस का चिह्न है तो व्यक्ति में आत्महत्या करने की प्रवृति प्रबल रहती है।
4. यदि व्यक्ति का गुरु पर्वत कमजोर है तो व्यक्ति आत्मघाती होता है और स्वयं को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है।
5. शुक्र पर्वत पर क्रॉस का चिह्न प्रेम प्रसंग में असफलता का सूचक है। ऐसा व्यक्ति प्रेम में हार जाने के कारण आत्महत्या कर सकता है या अपने लव पार्टनर की हत्या कर सकता है।
6. यात्रा रेखा पर क्रॉस का चिह्न होने से यात्रा के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचक है।
7. भाग्य रेखा पर क्रॉस का चिह्न है तो व्यक्ति दिवालिया होकर आत्महत्या कर लेता है।
 

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हथेली में जिस स्थान पर होता है मछली जैसा निशान उसी के अनुसार देता है शुभ फल

हस्तरेखा: विवाह रेखा कटी-फटी हो या अशुभ चिह्नों से युक्त हो तो वैवाहिक जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां

भविष्य में आने वाले संकट की सूचना देते हैं नाखून पर उभर आए काले निशान

जानिए हथेली पर सर्प का निशान किस स्थान पर हो तो उसका क्या फल मिलता है

शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है हथेली पर बना तारे का चिह्न, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

हस्तरेखा: जानिए कब शुभ और कब अशुभ फल प्रदान करती है दोहरी भाग्य रेखा

हथेली में यहां होती है स्वास्थ्य रेखा, इससे जान सकते हैं आपको कौन-सी बीमारी हो सकती है

जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है बुध योग, उसे हर बिजनेस में मिलती है सफलता

बहुत ही शुभ होता है हथेली में शंख का चिह्न, जानिए किस स्थान पर होने से क्या फल मिलता है

हस्तरेखा: लड़की की हथेली देखकर जान सकते हैं उसके होने वाले पति के बारे में ये खास बातें