Dreams: ये हैं वो सपने जिन्हें देखने पर हमें मिलते हैं अशुभ फल, करना पड़ता है परेशानियों का सामना

हम सभी सपने (Dreams) देखते हैं। ये सपने ज़िंदगी से जुड़े रहते हैं और कभी कभी तो इनका इस दुनिया से कोई वास्ता ही नहीं होता। किसी को डरावने सपने दिखते हैं, किसी को पेड़-पौधे, जानवरों के सपने दिखते हैं। इन सपनों के शुभ-अशुभ फल हमें मिलते हैं, ऐसी मान्यता है। 

उज्जैन. सपनों और उनसे मिलने वाले फलों के बारे में स्वप्न शास्त्र (Swapn Shastra) में विस्तार से बताया गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने पर हमें अशुभ फल मिलते हैं।  इन सपनों की जानकारी इस प्रकार है…

1. अगर कोई व्यक्ति अपने स्वप्न में स्वयं अनाज में मिटटी मिलाता हैं या किसी दूसरे को मिलाते हुए देखता हैं तो आने वाला जीवन विपत्तियों से भरा हुआ होता है।
2. कोई व्यक्ति सपने में भिन्न मौसम के बादलों की छाया और आंधी सहित वर्षा को देखता हैं उसको जीवन में अनेक कष्ट भुगतने पडते हैं।
3. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कुडा-करकट अथवा कांटे दार पेढ पर सोये तो वह जीवन में अनेक विपत्तियां भोगता है।
4. अगर कोई स्वप्न में गुलाब का फुल खिलता हुआ देखता हैं या उन्हें खा लेता हैं तो रोग के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है।
5. यदि व्यक्ति के जूते स्वप्न मे चोरी चले जायें या अपनी स्त्री का शव देखे तो उसे रोग हो जाता है और परेशानियां घेर लेती है।
6. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कनेर, शीशम, खैर और बैर के पेड की परछाई का दर्शन करता हैं तो उसे जीवन में अपने कार्यों में सफलता मिलती है।
7. जो युवा व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को बच्चा या बुढा होते देखता हैं तो उसके जीवन में सुखों का नाश होकर विपत्तियों का आगमन हो जाता है।
8. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति धरती को आकस्मिक रूप से जलमग्न देखे तो उसे धन, मान-सम्मान और स्वास्थ्य की हानि होती है।
9. कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि उसकी स्त्री का अपहरण हो रहा हैं तो परिवार की स्त्रियों में झगडा होता हैं।
10. स्वप्न में किसी व्यक्ति को चश्मा गिर जाये या नांक कान छंटे दिखाई दे तो उसके धन का नाश हो जाता है।
11. यदि स्वप्न मे कोए, तौते, उल्लू, चिरोटी बोलते हुए दृष्टिगोचर हो तो धन की हानि की सूचना देते हैं।
12. सपने में जो व्यक्ति जलमुर्गा, काला कौआ, और कुरकुरी का दर्शन करता हैं उसके धन का नाश हो जाता है।
13. यदि व्यक्ति स्वप्न में पके मांस को खाता हैं, बेचता हैं या खरीदता हैं उस व्यक्ति के धन का नाश हो जाता है।
14. जो व्यक्ति जलाने की लकडी, धुआं, कोयला स्वप्न में देखता हैं उस व्यक्ति का धन नष्ट हो जाता है।
15. अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में हिरण, घोडा, गधा या हाथी के बच्चों को देखता हैं उसे वस्तुओं की हानि होती है।
16. यदि कोई किसान स्वप्न में अपने खेत में पानी देखे तो उसकी फसल नष्ट हो जाती है।
17. जिस व्यक्ति के स्वप्न मे दोनो हाथ कट जाते हैं उसके मां-बाप की शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है।

18. यदि व्यक्ति के जूते स्वप्न मे चोरी चले जायें या अपनी स्त्री का शव देखे तो उसे रोग हो जाता है और परेशानियां घेर लेती है।

Latest Videos

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: सपने में दिखे हरियाली तो तो मन प्रसन्न रहे, साबूत हल्दी देखें तो हो सकता है धन लाभ

Dreams: सपने में दिखे संदूक तो अचानक धन मिले, सीढ़ी पर चढ़ता देखें तो काम में मिल सकती है असफलता स्वप्न शास्त्र

Dreams: सपने में दिखे वसीयत तो घर में तनाव बढ़ सकता है तनाव, शंख दिखे तो मिलते हैं शुभ फल

Dreams: सपने में दिखे देवी लक्ष्मी का चित्र तो बढ़ता है धन और सुख-सौभाग्य

Dreams: सपने में दिखे डाकिया तो मिल सकता है शुभ समाचार, राक्षस दिखे तो आ सकता है संकट

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस