रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जन्म के महीने में उसके जीवन के सभी राज छिपे होते हैं। उसके जन्म के महीने से ही आप उसके स्वभाव के साथ साथ उसमे छिपी कई ऐसी बातों का पता भी लगा सकते हैं जो वह आपको नही बताएगा।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जन्म के महीने में उसके जीवन के सभी राज छिपे होते हैं। उसके जन्म के महीने से ही आप उसके स्वभाव के साथ साथ उसमे छिपी कई ऐसी बातों का पता भी लगा सकते हैं जो वह आपको नही बताएगा। आज हम आपको अक्टूबर में जन्में लोगों के नेचर के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे…

1. अक्टूबर में जन्मे लोग कम बोलते हैं। इन्हें इधर-उधर की बात करने की आदत नही होती। ये बड़े ही शांत स्वभाव के होते हैं।
2. ये लोग बहुत ही रोमांटिक होते हैं। इसी वजह से ये अपने पार्टनर को हमेशा खुश भी रखते है। ये पूरी ईमानदारी के साथ अपने प्यार को निभाते भी है।
3. इस महीने में जन्मे लोग दिखने में तो सुंदर होते ही है साथ ही ये किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने का हुनर भी रखते है।
4. जिन लोगों का अक्टूबर में जन्म होता है वे बोलने की कला में माहिर होते हैं। उनके शब्दों का चयन सामने वाले लोगों को बेहद प्रभावित करता है। सही वक्त पर सही ढंग से अपनी बात रखने में इनका कोई जवाब नहीं।
5. ये लोग रिश्तों को बनाकर रखना जानते हैं। इनमें किसी बात को गहराई से समझ लेने की विशेष योग्यता होती है।
6. इस माह में जन्मे युवा निरंतर कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के सपने देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए भी कड़ी मेहतन करते हैं।
7. ये लोग अपने जीवन में प्रबंधन के महत्व को बखूबी जानते हैं। आपको अस्त-व्यस्त रहना पसंद नहीं है। इनका जीवन पूरी तरह प्रबंधित रहे, इसके लिए ये बहुत सी योजनाएं भी बनाते हैं।
8. दौलत-शौहरत, हर चीज इनके कदम चूमती है, लेकिन इन्हें कभी भी घमंड नहीं होता। ये भावुक भी होते हैं लेकिन जीवन के बहुत सारे पहलुओं में इनका प्रैक्टिकल रूप दिखता है। इस माह में जन्में लोग परंपरावादी भी होते हैं।

Latest Videos

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा