हस्तरेखा से भविष्य से जुड़ी अनेक बातों के बारे में जाना जा सकता है। जैसे विवाह, संतान और धन। हर कोई व्यक्ति धन से जुड़ी बातें जरूर जानना चाहता है। कुछ लोगों के पास पैसा होने के बाद भी भविष्य में धन आगमन को लेकर चिंतित रहते हैं। आज हम आपको धन से संबंधित विशेष हस्तरेखा योगों के बारे में बता रहे हैं
उज्जैन. हस्तरेखा से भविष्य से जुड़ी अनेक बातों के बारे में जाना जा सकता है। जैसे विवाह, संतान और धन। हर कोई व्यक्ति धन से जुड़ी बातें जरूर जानना चाहता है। कुछ लोगों के पास पैसा होने के बाद भी भविष्य में धन आगमन को लेकर चिंतित रहते हैं। आज हम आपको धन से संबंधित विशेष हस्तरेखा योगों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
1. यदि शनि पर्वत के नीचे वाला क्षेत्र और शुक्र पर्वत अधिक उभरा हो, सुंदर हो और भाग्य रेखा शुक्र पर्वत अंगूठे के पास वाले क्षेत्र से शुरू होकर शनि पर्वत के मध्य तक पहुंचे तो ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। ऐसे लोग अथाह धन कमाते हैं।
2. यदि व्यक्ति के दोनों हाथों में भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत तक जा रही हो, सूर्य रेखा भी पतली और लंबी हो, मस्तिष्क रेखा और आयु रेखा भी अच्छी हो तो ऐसे व्यक्ति के हाथ में गजलक्ष्मी योग बनता है। इस योग से व्यक्ति को अचानक धन लाभ होता है।
3. यदि व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा और चंद्र रेखा मिलकर एक साथ मिलकर शनि पर्वत पर पहुंचे तो ऐसे लोग भी बेहद धनवान होते हैं।
4. यदि भाग्य रेखा छोटी उंगली के नीचे क्षेत्र से शुरू होकर किसी भी रेखा से कटे बिना शनि पर्वत तक पहुंचे तो यह भी शुभ होती है। ऐसा व्यक्ति भी जीवन में खूब धन कमाता है।
हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें
इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है गुरु पर्वत, इससे जान सकते हैं किस्मत से जुड़ी खास बातें
प्रेम, जीवनसाथी और सुख-सुविधाओं के बारे में बताता है शुक्र पर्वत, हथेली में यहां होता है
हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल
हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ
हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें
जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें
समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें
समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें
सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण
जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव
समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर
हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख
हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज
हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें
हथेली में सूर्य पर्वत के पास बनने वाली ये रेखा होती है अशुभ, शुभ फल के लिए करें ये उपाय