जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Published : Jan 18, 2021, 10:14 AM IST
जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

सार

आज-कल देखने में आता है कि कई लोग गुड लक के लिए अपने नाम के स्पेलिंग में कुछ बदलाव करते हैं। ऐसा करते ही उनकी किस्मत चमक उठती है। नाम की स्पेलिंग में करेक्शन न्यूमरोलॉजी के अनुसार किया जाता है।

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं। आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है। आज हम आपको बता रहे हैं A लेटर से शुरू होने वाले लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है...

1. अंक ज्योतिष में अक्षर A को नंबर 1 से जोड़कर देखा जाता है। ये काफी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक होते हैं। ये दूसरों के सामने अपने मनमुताबिक अपनी छवि गढ़ने में सक्षम होते हैं।
2. A अक्षर सबसे प्रभावशाली अक्षर माना जाता है और अगर आपका नाम इसी अक्षर से शुरू होते है तो इसका मतलब है कि आप काफी दृढ़ प्रतिज्ञ और साहसी किस्म के व्यक्ति हैं।
3. A अक्षर से नाम वाले लोग जिंदगी में हर जगह आगे रहने की इच्छा रखते हैं। ये बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं और नेतृत्व करना इन्हें पसंद होता है।
4. कई लोगों को आप रूड और ईगो वाले शख्स लग सकते हैं। आपको पता होता है कि आपको अपनी लाइफ में क्या चाहिए और इसीलिए आप इसे दूसरों से शेयर करने में यकीन नहीं रखते हैं।
5. A अक्षर से नाम वाले कम रोमांटिक होते हैं। इन्हें सीरियस रिलेशनशिप पसंद होती हैं और ये जिस शख्स से प्यार करते हैं, उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं।
6. आप अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे पाकर रहते हैं।
7. आप थोड़े से बेसब्र होते हैं और आपके अंदर धैर्य की थोड़ी सी कमी होती है।
8. अगर लोग आपके सामने उदारता और विनम्रता से पेश आएं तो भी आप बहुत तेजी से रिऐक्ट नहीं करते हैं।
9. इनकी लाइफ पर कोई और कंट्रोल करे, ये इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
10. आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

सफल लीडर और मैनेजर होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, किस्मत भी देती है इनका साथ

जीवनसाथी और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं नवंबर में जन्में लोग, समय पर काम करना होता है पसंद

रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज