जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

नाम का पहला अक्षर आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बताता है। इसका संबंध अंक ज्योतिष से होता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 3:20 AM IST

उज्जैन. आपका भविष्य कैसा रहेगा और आपको किस क्षेत्र में सफलता मिल सकती है, इसकी जानकारी भी नाम के पहले अक्षर से जानी जा सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं उन लोगों के स्वभाव के बारे में, जिनका नाम अंग्रेजी के K अक्षर से शुरू होता है…

1. ये काफी धैर्यवान होते हैं वह किसी भी काम को अपनी आखिरी दम तक करते हैं यह आसानी से हार मानने वालों में से नहीं होते है अंततः उनको सफलता मिलती है।
2. K अक्षर वाले लोग कई बार अपनी जिंदगी में असंतुष्ट हो जाते हैं तो तनाव में आकर अपना गुस्सा अपने फैमिली और दोस्तों पर निकालते हैं।
3. ये लोग अपने जीवनसाथी में अपना प्रतिबिंब देखना चाहते हैं इसीलिए यह जिस लड़का या लड़की से शादी करने से पहले उसको अच्छी तरह से समझकर शादी करते हैं।
4. यह लोग कोई भी काम करते हैं तो उत्साह के साथ करते हैं जो कि यह किसी भी काम को काफी गंभीरता से और क्रिएटिव तरीके से करते हैं।
5. ऐसे लोग अपने दोस्त मित्र या जीवनसाथी के साथ हमेशा ईमानदारी के साथ रहते हैं, ऐसे लोग अपने चाहने वाले को धोखा देने के बारे में सोचते तक नहीं।
6.  ये लोग बहुत ही शर्मीले होते हैं यह जो भी कहते हैं सामने वाले के मुंह पर ही कह देते हैं उनके अंदर बनावटीपन नहीं होता है और यह ज्यादातर अपना समय एकांत में ही बिताते हैं।
7. ये लोग सामाजिक किस्म के होते हैं इनको दूसरे की सहायता करने में बहुत आनंद आता है। यह बहुत इमोशनल भी होते हैं। यह हमेशा ऐसा कुछ काम करते हैं जिससे कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे।
8. ये अपने धुन के पक्के होते हैं वह जो भी काम करते हैं उसके हद पार कर जाते हैं और कभी-कभी उनके लिए यह नुकसानदायक साबित होता है।

Latest Videos

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

समुद्र शास्त्र: ये हैं भाग्यशाली स्त्रियों के लक्षण, इनकी किस्मत से परिवार में भी बनी रहती है खुशहाली

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

सफल लीडर और मैनेजर होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, किस्मत भी देती है इनका साथ

जीवनसाथी और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं नवंबर में जन्में लोग, समय पर काम करना होता है पसंद

रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result