पंच महापुरुष योग में से एक है रूचक, ये व्यक्ति को बनाता है निडर, साहसी और दिलाता है प्रसिद्धि

ज्योतिष में पंच महापुरुष योग का वर्णन मिलता है। ये पंच महापुरुष योग हैं हंस, मालव्य, भद्र, शश और रूचक योग। ये सभी राज योगों की श्रेणी में आते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में पंच महापुरुष में से एक भी योग होता है वे अपने जीवन में शीर्ष तक पहुंचते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 3:40 AM IST

उज्जैन. इन पंच महापुरुष योग में भी रूचक योग सर्वाधिक चर्चित योग है क्योंकि इसमें जो व्यक्ति जन्म लेता है वह अपने साहस, बल, पराक्रम, निर्णय क्षमता और शारीरिक मजबूती के बल पर दुनिया में चर्चित होता है।

कब बनता है ये योग?

ज्योतिष के अनुसार मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न से अथवा चंद्र से केंद्र के घरों में स्थित हो, यानी मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न अथवा चंद्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें स्थान में मेष, वृश्चिक या मकर राशि में स्थित हो तो ऐसी कुंडली में रूचक योग का निर्माण होता है। यह योग यदि किसी स्त्री की कुंडली में हो तो उसमें भी पुरुषों जैसे गुण पाए जाते हैं और वह पुरुषों की प्रधानता वाले क्षेत्रों जैसे कुश्ती आदि में प्रसिद्धि प्राप्त करती है।

मंगल का शुभ होना है जरूरी

रूचक योग के निर्माण में मंगल का शुभ होना जरूरी है। रूचक योग एक अति शुभ तथा दुर्लभ योग है तथा इसके द्वारा मिलने वाले शुभ फल इस योग वाले प्रत्येक व्यक्ति में एक समान दिखाई नहीं देते। कुंडली में यदि मंगल अशुभ है तो रूचक योग के कारण गंभीर परिणाम भी भुगतना पड़ सकते हैं। कुंडली के जिन चार घरों में शुभ मंगल के किसी राशि विशेष में स्थित होने से रूचक योग बनता है, उनमें से तीन घरों 1, 4 तथा 7 में अशुभ मंगल के स्थित होने से मांगलिक दोष भी बनता है, जो अपनी स्थिति के आधार पर व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के अशुभ फल दे सकता है। इस प्रकार किसी कुंडली में रूचक योग बनने अथवा मांगलिक दोष बनने के बीच का अंतर मुख्यतया कुंडली में मंगल का शुभ अथवा अशुभ होना ही होता है।

शुभ रूचक योग के लक्षण

1. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुभ मंगल के कारण रूचक योग बन रहा हो उनमें कुछ विशेष लक्षण जन्म से पाए जाते हैं जैसे ये लोग जन्म से ही साहसी होते हैं। उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता।
2. जन्म से वे परिजनों, मित्रों के बीच लोकप्रिय और चर्चित होने लगते हैं। शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ, ऊंची कद-काठी और श्याम वर्ण के होते हैं।
3. ऐसे लोगों का रूझान बचपन से किसी खेल के प्रति रहता है। वे एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

अशुभ रूचक योग के लक्षण

1. जन्म कुंडली में यदि मंगल खराब स्थिति में है और फिर भी रूचक योग बन रहा है तो बालक बचपन से मानसिक रूप से अस्थिर होता है।
2. दुबले-पतले शरीर वाला, बात-बात में डर जाने वाला होता है। ऐसा लोग हमेशा अनिर्णय की स्थिति में रहता है।
3. कोई भी निर्णय लेने में उसे लंबा वक्त लगता है। बार-बार बीमार पड़ता है। ऐसा व्यक्ति स्पोर्ट्स के प्रति उदासीन होता है। पढ़ाई लिखाई में भी औसत रहता है।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

कुंडली में वक्री शुक्र देता है अशुभ फल, जानिए किस भाव में हो तो क्या असर डालता है जीवन पर?

कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की विशेष स्थिति से बनता है राज राजेश्वर योग, देता है ये शुभ फल

अशुभ योग है व्यतिपात, जानिए जन्म कुंडली के किस भाव में होने पर क्या फल देता है

ज्योतिष: जन्म कुंडली के दोष दूर कर सकते हैं त्रिकोण स्थान पर बैठे शुभ ग्रह, जानिए खास बातें

जन्म कुंडली कौन-सा ग्रह किस स्थिति में हो तो उसका क्या फल मिलता है, जानिए

कुंडली में सूर्य की स्थिति और पांचवे भाव से जान सकते हैं किसे हो सकती है दिल से जुड़ी बीमारियां

इन ग्रहों के अशुभ फल के कारण व्यक्ति हो सकता है गलत आदतों का शिकार

7 ग्रहों की अलग-अलग स्थिति के कारण बनते हैं ये 3 शुभ योग, बनाते हैं धनवान

कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थिति से बनते हैं सर्प और माला योग, एक देता है शुभ फल तो दूसरा अशुभ

जन्म कुंडली के ये 4 योग व्यक्ति को जीवन भर बनाए रखते हैं गरीब और परिवारहीन

जन्म कुंडली के सातवें भाव में ग्रहों की ऐसी स्थिति बनाती है वैधव्य योग, जानिए कैसा होता है आप पर इसका असर

सूर्य और चंद्रमा से बनता है प्रीति योग, प्रणय निवेदन और प्रेम विवाह के लिए शुभ है ये योग

 

Share this article
click me!