रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

Published : Dec 26, 2020, 11:14 AM ISTUpdated : Dec 26, 2020, 07:47 PM IST
रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के स्वामी भगवान सूर्य हैं। इसलिए इस दिन भगवान भास्कर को अर्ध्य देने का विशेष फल मिलता है।

उज्जैन. सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है। सूर्य से जुड़े उपाय करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। लाल किताब से जानिए रविवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…

रविवार को ये काम करें…
 

1. इस दिन मस्तक पर लाल चंदन या कुंकुम का तिलक लगाएं।
2. ये दिन पूर्व, उत्तर और आग्नेय दिशा में यात्रा करने के लिए शुभ माना गया है।
3. रविवार को सूर्य से संबंधित धातु जैसे सोना, तांबा खरीदना अच्छा माना जाता है।
4. इस दिन जरूरतमंदों को गेहूं, गुड़ आदि चीजों का दान करना चाहिए।
5. रविवार की सुबह तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा सा कुंकुम व लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। इससे पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और अशुभ ग्रहों की शांति होती है।

ये काम करने से बचें…
 

1. रविवार को अलोन व्रत रखना चाहिए यानी बिना नमक युक्त भोजन करना चाहिए।
2. इस दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा करने से परेशानी हो सकती है।
3. सूर्य पितरों का कारक है इसलिए इस दिन माता-पिता या कुटुंब के वरिष्ठ लोगों को किसी भी प्रकार से ठेस न पहुंचाएं।
4. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य नीच का हो, वे इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?

शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली

ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 7 December 2025: चंद्र-मंगल बदलेंगे राशि, जानें आपकी लाइफ पर कैसा होगा असर?
Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?