हथेली में ये 3 रेखाएं मिलकर बनाती है ये खास निशान तो ऐसे व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं होती

प्रत्येक व्यक्ति धनवान बनना चाहता है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है, लेकिन धन का बहुत कुछ संबंध भाग्य से होता है और अपना भाग्य जानने के लिए व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 3:26 AM IST

उज्जैन. हस्तरेखा ज्योतिष में ऐसे अनेक योग होते हैं जिनके आपके हाथ में होने या न होने से तय होता है कि आप कितना धन अर्जित करेंगे। कितने धनवान बनेंगे और पैसा कहां-कहां से आएगा। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

1. जिस जगह से जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा प्रारंभ होती है, वहां से भाग्यरेखा इस प्रकार गुजरे कि तीनों से मिलकर त्रिकोण का चिह्न बनता हो, तो उस व्यक्ति को अतुल धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
2. ये तीनों रेखाएं (जीवन, मस्तिष्क और भाग्य) एक समान मोटाई और गहराई वाली हो तो व्यक्ति को अलग-अलग माध्यमों से धन-संपत्ति मिलती है। उनके पास अचल संपत्ति भी होती है।
3. जीवन, मस्तिष्क और भाग्य रेखा के बीच में एक और त्रिभुज हो तो ऐसा मनुष्य राजाओं के समान जीवन व्यतीत करता है। दो से अधिक साधनों से इसे इतनी आय होती है कि संभाले नहीं संभलती।
4. इन तीनों रेखाओं से बनने वाला त्रिकोण अगर कहीं से थोड़ा सा भी खुला हुआ है तो, यह ठीक नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति के पास धन आता तो है, लेकिन उसी गति से चला भी जाता है।
5. अगर कोई महीन रेखा भाग्य रेखा से उपर की ओर जाकर मिले तो व्यक्ति के धन कोष में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जाती है। धन त्रिभुज के मध्य में लाल तिल शुभ है, काला तिल अशुभ होता है।
6. धन त्रिकोण के मध्य से निकलकर कोई रेखा जीवन से जाकर मिले तो व्यक्ति को परिवार का पूरा सहयोग रहता है और पैतृक संपत्ति, गड़ा धन प्राप्त होता है।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

जिन लोगों की हथेली में होता है ये खास चिह्न वो होते हैं किस्मत वाले

हस्तरेखा: जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है सरस्वती योग, उसे मिलती है प्रसिद्धि और सफलता

अशुभ होता है हथेली पर द्वीप का चिह्न, जानिए किस स्थान पर होने से क्या फल देता है

हस्तरेखा: जिन लोगों की हथेली में होती हैं ये खास रेखाएं, वो होते हैं धनवान

इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है गुरु पर्वत, इससे जान सकते हैं किस्मत से जुड़ी खास बातें

प्रेम, जीवनसाथी और सुख-सुविधाओं के बारे में बताता है शुक्र पर्वत, हथेली में यहां होता है

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

Share this article
click me!