घर बनवाते समय खिड़कियां जरूर रखी जाती है ताकि हवा और प्रकाश घर में आ सके। जिस घर में खिड़की नहीं होती, वहां रहने वाले लोग अक्सर बीमार रहते हैं। वास्तु शास्त्र में खिड़की से जुड़ी कई जरूरी टिप्स बताई गई हैं जिन्हें घर बनवाते समय ध्यान रखना चाहिए।
उज्जैन. घर बनवाते समय खिड़कियां जरूर रखी जाती है ताकि हवा और प्रकाश घर में आ सके। जिस घर में खिड़की नहीं होती, वहां रहने वाले लोग अक्सर बीमार रहते हैं। वास्तु शास्त्र में खिड़की से जुड़ी कई जरूरी टिप्स बताई गई हैं जिन्हें घर बनवाते समय ध्यान रखना चाहिए। ये टिप्स इस प्रकार हैं…
1. घर की छत में किसी भी प्रकार का उजालदान नहीं होना चाहिए हो, जैसे आजकल घर की छत में दो-बाइ-दो का एक हिस्सा खाली छोड़ देते हैं उजाले के लिए। इससे घर में हमेशा हवा का दबाव बना रहेगा, जो सेहत और मन-मस्तिष्क पर बुरा असर डालेगा। यदि उजालदान बनाना ही है तो किसी वास्तुशास्त्री से पूछकर बनाएं।
2. घर की वायव्य, उत्तर, ईशान और पूर्व दिशा में खिड़की बनवाना अच्छा रहता है।
3. रसोई घर में खिड़की निश्चित ही बनवानी चाहिए, ताकि उसका ताप और धुआं बाहर निकल सके।
4. बाथरूम और टॉयलेट में उचित दिशा में छत से लगे हुए उजालदान होना चाहिए।
5. आग्नेय, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में उजालदान नहीं बनाना चाहिए। आग्नेय में रसोईघर है तो उजालदान उचित दिशा में बना सकते हैं। इसके लिए किसी वास्तुविद् की सलाह लेनी चाहिए।
6. घर में खिड़कियों की संख्या सम यानी 2, 4, 6 ऐसी होनी चाहिए, विषम नहीं जैसे 1, 3, 5।
7. अगर खिड़की खोलते या बंद करते समय उसमें से आवाज आए तो उसकी मरम्मत करवानी चाहिए। खिड़कियों से आने वाली आवाज वास्तु दोष का कारण हो सकती है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
जिस घर पर होता है गुरु ग्रह का प्रभाव, वहां रहने वाले लोगों को मिलते हैं शुभ फल
वास्तु टिप्स: किस दिशा के कमरे या दीवार पर में कौन-सा रंग करना चाहिए?
किचन में हो वास्तु दोष तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, आजमाएं ये टिप्स
वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष
हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस
वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए
घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर
वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय
लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी
घर की छत में दोष हो तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स
ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, शुभ फल पाने के लिए यहां कौन-कौन से चित्र लगा सकते हैं?
कैसे मकान पर होता है शनि का प्रभाव, क्या होता है ऐसे घर में रहने से?
ये छोटे-छोटे वास्तु टिप्स दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां, घर में बनी रहेगी खुशहाली
परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं तो वास्तु दोष भी हो सकता है इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें