वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत भी बहुत खास होती है। अगर इसमें कोई दोष हो तो परिवार के सभी सदस्यों पर इसका अशुभ असर होता है। क्योंकि छत पूरे घर को कवर करती है।
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुासर, छत में अगर कोई दोष है तो जन्म कुंडली का 12वां भाव कमजोर होता है। भविष्य में इसके कई नुकसान उठाना पड़ सकते हैं। जानिए छत के वास्तु दोष को कैसे दूर कर सकते हैं…
1. घर की छत का उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर ढलान है तो यह आर्थिक हानि और नुकसान का कारण बन सकता है। इसके लिए किसी वास्तुशास्त्री से मिलकर स्थान को देखकर ही ढलान किधर होना चाहिए यह तय करना चाहिए।
2. कुछ लोग डिजाइन के लिए तिरछी छत बनवाते हैं, इससे बचना चाहिए। इससे डिप्रेशन और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
3. आज कल घर में रोशनी के लिए छोटा उजालदान बनाया जाता है। ऐसा न करें क्योंकि इससे हमेशा हवा का दबाव बना रहेगा, जो सेहत और मन-मस्तिष्क पर बुरा असर डालेगा।
4. घर की छत पर किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। यहां किसी भी प्रकार के बांस या फालतू सामान भी न रखें। इससे परिवार में मनमुटाव की स्थितियां निर्मित होती हैं।
5. घर की छत पर रखा पानी का टैंक किस दिशा में हो, यह जानना जरूरी है। उत्तर-पूर्व दिशा पानी का टैंक रखने के लिए उचित नहीं है, इससे तनाव बढ़ता है और पढ़ने-लिखने में बच्चों का मन नहीं लगता है।
6. दक्षिण-पूर्व दिशा अग्नि की दिशा है इसलिए भी इसे पानी का टैंक लगाने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। अग्नि और पानी का मेल होने से गंभीर वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
7. वास्तु विज्ञान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण अन्य दिशा से ऊंचा और भारी होना शुभ फलदायी होता है।
8. घर की छत की ऊंचाई भी वास्तु अनुसार होना चाहिए।। यदि ऊंचाई 8.5 फुट से कम होती है तो यह आपके लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आती है और जीवन में आगे बढ़ना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा है।
9. घर यदि छोटा है तो छत की ऊंचाई कम से कम 10 से 12 फुट तक होनी चाहिए। इससे ज्यादा ऊंची रखने के लिए वास्तुशास्त्री से संपर्क करना चाहिए।
10. घर की छत टूटी-फूटी है या जिसमें से बारिश के दिनों में पानी रिसता है तो यह भी भयंकर वास्तुदोष है। इसे जल्द से जल्द ठीक करा लें।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
चाहते हैं बिजनेस में सफलता तो दुकान और ऑफिस में रखें फेंगशुई का सोने के सिक्कों से भरा जहाज
विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक
वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी
फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय
दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां
फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष
धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान
नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि
वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें
घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे
वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष
हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस
वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए
घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर
वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय
लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 13, 2021, 10:10 AM IST