सार

जब कोई मेहमान हमारे घर आता है तो उसे हम सबसे पहले ड्राइंग रूम में बैठाते हैं। ये वो कमरा होता है जिससे आपके व्यक्तित्व का पता चलता है। इस कमरे में विशेष सजावट की जाती है। कई तरह के चित्र भी लगाए जाते हैं।

उज्जैन. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस कमरे में लगाए गए चित्र हमारे मनो-मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। साथ ही निगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी भी उत्पन्न करते हैं। आगे जानिए ड्राइंग रूप में किस तरह के चित्र लगाने चाहिए…

1. ड्राइंग रूप में अपने पूरे पारिवार का फोटो जरूर लगाना चाहिए। इससे परिवार में प्रेम बना रहता है और वैचारिक मतभेद नहीं होते। ये फोटो दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।
2. ड्राइंग रूम में हरेभरे सुंदर पहाड़ या उड़ते हुए पक्षी का चित्र लगा सकते हैं। ऐसी तस्वीरों से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
3. ड्राइंग रूम में आप तैरती हुए मछलियों के चित्र भी लगा सकते हैं। इससे भी तरक्की और खुशहाली के मार्ग खुलते हैं।
4. धन लाभ के लिए ड्राइंग रूम में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं। इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी।
5. इस कमरे में समुद्र किनारे दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना अच्छा रहता है।
6. इस कमरे में भगवान के चित्र लगाना चाहते हैं तो पूर्व और उत्तर दिशा इसके लिए शुभ है।
7. उड़ते हुए पक्षियों का चित्र लगाने से भी शांति और खुशी के साथ ही समृद्धि का अहसास होता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

चाहते हैं बिजनेस में सफलता तो दुकान और ऑफिस में रखें फेंगशुई का सोने के सिक्कों से भरा जहाज

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए

घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर

वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय

लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी

घर की छत में दोष हो तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स