जिसकी कुंडली में होता है इनमें कोई भी 1 योग, वो बन सकता है संन्यासी

मानव के जन्म के साथ ही उसका भाग्य तय हो जाता है और उसकी जिंदगी में वह किस राह पर जाएगा यह भी निर्धारित हो जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 3:38 AM IST

उज्जैन. जन्म कुंडली में कुछ खास योग ऐसे बनते हैं जो गरीब इंसान को भी अति धनवान बना देते हैं। जबकि कुछ योग ऐसे भी हैं जो धनवान व्यक्ति को भी धर्म की ओर झुकाकर संन्यासी बना देते है। आज हम आपको ऐसे ही योग के बारे में बता रहे हैं…

1. शनि यदि नवम भाव में हो और उसके ऊपर किसी ग्रह की दृष्टि न हो तो व्यक्ति चक्रवती सम्राट हो तो भी संन्यासी बन जाता है।
2. यदि चंद्रमा नवम भाव में हो और उसके ऊपर किसी भी ग्रह की दृष्टि न हो तो व्यक्ति की कुंडली में राजयोग होते हुए भी वह संन्यासी बन जाता है और संन्यासियों में भी परम पद की प्राप्ति करता है।
3. यदि कुंडली के लग्नेश पर कई ग्रहों की दृष्टि हो तो और दृष्टि डालने वाले ग्रह किसी एक राशि में ही हों तो भी संन्यास योग प्रबल होता है।
4. दशमेश दूसरे चार ग्रहों के साथ केंद्र त्रिकोण में हो तो मानव के जीवन में विरक्ति का भाव पैदा होता है।
5. यदि कुंडली में नवमेश बली होकर नौवें या पांचवें स्थान पर हो और उस पर वृहस्पति और शुक्र की दृष्टि हो या वह वृहस्पति और शुक्र के साथ हो तो व्यक्ति अव्वल दर्जे का संन्यासी बनता है।
6. दशम स्थान पर तीन ग्रह बली हों और दशमेश भी बली हों तो सर्वश्रेष्ठ संन्यासी होता है।
7. यदि लग्नेश वृहस्पति, मंगल या शुक्र में से कोई एक हो और लग्नेश पर शनि की दृष्टि हो और गुरु नवम भाव में बैठा हो तो व्यक्ति तीर्थनाम का संन्यासी होता है ।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

कुंडली में कब बनता है समसप्तक योग, कब देता है शुभ और कब अशुभ फल?

ये हैं जन्म कुंडली के 5 अशुभ योग, इनसे जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, बचने के लिए करें ये उपाय

जिस व्यक्ति की कुंडली में होते हैं इन 5 में से कोई भी 1 योग, वो होता है किस्मत का धनी

लाइफ की परेशानियां बढ़ाता है गुरु चांडाल योग, जानिए कैसे बनता है ये और इससे जुड़े उपाय

आपकी जन्म कुंडली में बन रहे हैं दुर्घटना के योग तो करें ये आसान उपाय

जिन लोगों की जन्म कुंडली के होते हैं ये 10 योग, वो बनते हैं धनवान

जन्म कुंडली में कब बनता है ग्रहण योग? जानिए इसके शुभ-अशुभ प्रभाव और उपाय

हस्तरेखा: हथेली में कैसे बनता है बुधादित्य योग, जानिए इसके शुभ और अशुभ प्रभाव

जिस व्यक्ति की कुंडली में होती है सूर्य और गुरु की युति, वो होता है किस्मत वाला

कुंडली में बुध और शुक्र की युति से बनता है लक्ष्मी नारायण योग, जानिए ये कब देता है शुभ फल

Share this article
click me!