सैनिटाइजर लगे हाथों से न जलाएं दीया, 9 मिनट की दिवाली में न हाथ मिलाएं न गले लगाएं

पूरा देश आज कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री के कहे अनुसार दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएगा। हम आपको आज रात ये मिनी दिवाली मनाने से पहले कुछ ध्यान में रखने योग्य बातें बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 11:50 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 05:57 PM IST

नई दिल्ली. आज 5 अप्रेल है आज पूरा देश रात 9 बजे मात्र 9 मिनट तक दिवाली मनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से ऐसा किया जाएगा। 

जैसे 22 मार्च को देशवासियों ने डॉक्टरों,  हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मी, पत्रकार और दूसरे कर्मचारी जो लॉकडाउन में भी कार्यरत हैं उनके लिए थाली, घंटी, शंख आदि बजाकर धन्यवाद बोला था। उत्साहवर्धन किया था। वैसे ही  पूरा देश आज कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री के कहे अनुसार दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएगा। हम आपको आज रात ये मिनी दिवाली मनाने से पहले कुछ ध्यान में रखने योग्य बातें बता रहे हैं। 

इस दौरान हमें कुछ सावधानियां रखनी चाहिए- 

1- क्या करें-  आज रात 9 मिनट के लिए अपनी लाइट्स बंद कर दीये या मोमबत्ती जरूर जलाएं। दीए, मोमबत्ती न हो तो टॉर्च जलाएं टॉर्च भी न हो अपने मोबाइल की लाइट जलाकर सहयोग करें। केवल प्रकाश करें शोर नहीं, ये उत्सव नहीं आपदा है।

2. सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल न भूलें- इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का सख्ती से पालन करें। भीड़ इकट्ठी न करें, घर से बाहर न निकलें। छत, बालकनी या चौखट पर खड़े होकर ही टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाएं। पटाखे या अन्य आतिशबाज़ी ना करें। 

3. आग से दूर रखें सैनिटाइजर वाले हाथ- हाथ में सैनिटाइजर लगाने के बाद मोमबत्ती या दीया न जलाएं। दुनियाभर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां सैनिटाइजर लगाकर आग के नजदीक जाने वाले दुर्घटना के शिकार हुए हैं। एल्कोहल वाले सैनिटाइजर के आग पकड़ने का खतरा रहता है। सीडीसी (सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन, यूएस) का कहना है कि सैनिटाइजर में मौजूद एल्कोहल जल्दी आग पकड़ लेता है। 

4. सिर्फ लाइट बंद करें- आपको सिर्फ घर की लाइट ऑफ करनी है। किसी को घर में अंधेरे से घबराहट होती हो तो अपने पास प्रकाश का कोई नियमित स्रोत रखें या हल्की जलाये रखें। इसके अलावा आप घर के जरूरी उपकरणों जैसे कि फ्रिज या कोई और चीज चालू रखें, यहां तक की पूरे घर की बत्ती गुल भी न करें। बत्तियां गुल करने से पहले सुनिश्चित कर लें घर के सभी बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित हैं। घर में जो पुराने बिजली के उपकरण हैं उन्हें अनप्लग रखें तो बेहतर। 

5. बाहरी सामान से रहें सतर्क- बाजार से लाए गए दीये या मोमबत्ती को हाथ लगाते वक्त सावधानी बरतें। दीये या मोमबत्ती जलाने के बाद अच्छे से हाथों को धोएं जरूर।

6. जमा होने से बचें- दीया या मोमबत्ती लगाने के बाद जमा होने से बचें, गली या नुक्कड़ पर भीड़ लगाने के बजाय घर में ही रहें। एक व्यक्ति एक प्रकाश पुंज अधिकतम, घरों को चकमक करने का ये वक़्त सही नहीं है।

7. न मिलाए हाथ और गले न लगें-  दीये जरूर जलाएं लेकिन इसे दिवाली की तरह उत्सव समझकर आस-पड़ोसियों के गले मिलने न पहुंच जाएं। कोरोना से बचने के लिए न किसी से हाथ मिलाएं न गले लगाएं। 

8. साफ सफाई का ध्यान रखें- आज रात सभी लोग दीया मोमबत्ती जरूर जलाएं लेकिन साफ सफाई और एक दूसरे की सेफ्टी का ध्यान रखें। याद रखें ये प्रधानमंत्री का आग्रह है हुक्म नहीं, पड़ोस में या परिवार में कोई ऐसा ना करना चाहे तो उनसे जबरदस्ती ना करें। 

Share this article
click me!