
Instant Dessert for New Year: न्यू ईयर पार्टी में अगर मेहमानों को कुछ मीठा, ट्रेंडी और इंस्टेंट परोसना है, तो घंटों किचन में खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो ये 5 इंस्टेंट डेजर्ट सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाते हैं और स्वाद ऐसा कि हर कोई इसकी रेसिपी पूछेगा। खास बात यह है कि इन डेजर्ट्स के लिए न ओवन चाहिए, न ज्यादा इंग्रेडिएंट्। तो इस न्यू इयर ब्राउनी, केक और दूसरी डेजर्ट नहीं, ट्राई करें इंस्टा वायरल डेजर्ट की ये रेसिपी।
अगर घर में बिस्किट और चॉकलेट है, तो ये डेजर्ट जरूर बनाएं। क्रीम बिस्किट को क्रश कर उसमें पिघली हुई डार्क चॉकलेट और थोड़ा सा दूध मिलाएं। छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर ऊपर से कोको पाउडर या स्प्रिंकल्स डालें। 10–15 मिनट में पार्टी-परफेक्ट ट्रफल तैयार।
इसे भी पढ़ें- मेहमान पूछेंगे रेसिपी! न्यू ईयर पर बनाएं ये 5 इंस्टा वायरल डिश
क्रीम चीज, फ्रेश क्रीम और पिसी हुई शुगर को फेंट लें। ग्लास में नीचे बिस्किट क्रम्ब्स डालें, ऊपर क्रीम की लेयर रखें। ऊपर से स्ट्रॉबेरी या ब्लूबेरी जैम डालें। ठंडा-ठंडा सर्व करें- न्यू ईयर टेबल का स्टार बन जाएगा।
एक मग में मैदा, कोको पाउडर, शुगर, दूध और तेल मिलाएं। माइक्रोवेव में 2 मिनट पकाएं। ऊपर से चॉकलेट सॉस या आइसक्रीम डालें। ये डेजर्ट बच्चों और यंगस्टर्स दोनों का फेवरेट है।
ब्रेड की किनारी काटकर बेल लें। बीच में वनीला आइसक्रीम रखें, रोल करें और हल्का सा फ्रीज करें। ऊपर से चॉकलेट सिरप या ड्राई फ्रूट्स डालें। दिखने में भी स्टाइलिश और खाने में सुपर टेस्टी।
रेडीमेड गुलाब जामुन को काटकर छोटे ग्लास में डालें। ऊपर से वनीला कस्टर्ड या व्हिप्ड क्रीम डालें। केसर या ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। ये फ्यूजन डेजर्ट न्यू ईयर पार्टी में सबसे ज्यादा वायरल रहता है।
इन सभी डेजर्ट्स को सर्व करने से पहले थोड़ा ठंडा रखें और ट्रांसपेरेंट ग्लास या कप में परोसें, इससे प्रेजेंटेशन और भी शानदार लगेगी।
इसे भी पढ़ें- बेकरी जैसा स्पंजी रम केक घर पर, न करें ये 6 बेकिंग मिस्टेक