
न्यू ईयर पार्टी का मतलब सिर्फ केक और कोल्ड ड्रिंक नहीं होता, बल्कि ऐसे टेस्टी स्नैक्स जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएं। खासकर बच्चों के लिए स्नैक्स बनाते समय सबसे बड़ी चुनौती होती है जो झटपट तैयार हो, ज्यादा मसालेदार न हो, दिखने में क्यूट लगे और हेल्दी भी हो। अगर आप भी New Year 2026 की पार्टी के लिए कुछ ऐसा ही ढूंढ रहे हैं, तो ये आसान और बच्चों को पसंद आने वाली स्नैक्स रेसिपी आपके बहुत काम आएंगी।
चीज और ब्रेड का कॉम्बिनेशन बच्चों का फेवरेट होता है। ब्रेड को छोटे टुकड़ों में काटें, ऊपर बटर और चीज डालें। पैन या ओवन में 5–7 मिनट सेक लें। ध्यान रखें बच्चों के लिए मिर्च न डालें।
और पढ़ें - ना कद्दूकस, ना घंटों पकाना- 10 मिनट में रेडी करें वायरल गाजर का हलवा
न्यू ईयर पार्टी में आलू से बने स्माइली शेप कटलेट या छोटे-छोटे बाइट साइज स्नैक्स बच्चों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होते। आलू मैश कर शेप दें, हल्का तल लें या एयर फ्रायर में बनाएं। अगर आप हेल्दी ऑप्शन चाहें तो इन्हें डीप फ्राय करने की बजाय शैलो फ्राय या एयर फ्रायर में भी बना सकते हैं।
आजकल बच्चों को पिज्जा बहुत पसंद होता है, लेकिन हर बार बाहर से ऑर्डर करना जरूरी नहीं। घर पर ब्रेड का इस्तेमाल करके बनाए गए मिनी पिज्जा टोस्ट न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट रहते हैं। ब्रेड पर सॉस, सब्जी और चीज डालकर तवे या ओवन में सेक लें। हेल्दी ऑप्शन के लिए ब्राउन ब्रेड यूज करें।
और पढ़ें - बचा हुआ क्रिसमस केक ऐसे करें रीयूज, बच्चे भी मांगेंगे बार-बार
मीठे के बिना कोई भी न्यू ईयर पार्टी अधूरी लगती है, लेकिन बच्चों के लिए बहुत ज्यादा केक या मिठाई जरूरी नहीं। फलों और चॉकलेट का कॉम्बिनेशन इस मौके पर एक स्मार्ट ऑप्शन बन सकता है। सेब, केला या अंगूर जैसे फलों को छोटे टुकड़ों में काटकर जब हल्की सी चॉकलेट कोटिंग दी जाती है, तो बच्चे उसे खुशी-खुशी खाते हैं। ये देखने में भी रंग-बिरंगा लगता है और न्यू ईयर टेबल को खूबसूरत बनाता है।
अगर आप चाहते हैं कि बच्चे चिप्स जैसी चीजो से थोड़ा दूर रहें, तो मखाने से बना हल्का नमकीन स्नैक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। घी में हल्के से रोस्ट किए गए मखाने जब नमक और बहुत हल्के चाट मसाले के साथ तैयार किए जाते हैं, तो ये कुरकुरे भी होते हैं और पेट के लिए हल्के भी। बच्चों को ये बिना एहसास दिलाए हेल्दी स्नैक की तरफ ले जाने का अच्छा तरीका है।