सर्दियों में बैटर को सही तरीके से फुलाना चुनौती हो सकता है, क्योंकि तापमान के ठंडा होने से बैटर की खमीर की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इस कारण सर्दियों में ढोकला के बैटर कम फूलते हैं, जिससे ढोकला भी कम स्पंजी और सॉफ्ट बनता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको ढोकला के बैटर को अच्छे से खमीर होने और स्पंजी ढोकला बनाने की विधि बताएंगे, जिससे आप भी सर्दियों में टेस्टी और स्पंजी ढोकला का मजा ले सकते हैं।
इन हैक्स से बनेगा सुपर फ्लफी ढोकला बैटर
Latest Videos
1. गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
बैटर बनाते समय पानी को हल्का गुनगुना रखें। ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी बैटर को फुलाने में मदद करता है।
गर्म पानी खमीर (fermentation) की प्रक्रिया को तेज करता है।
2. फर्मेंटेशन के लिए गर्म स्थान चुनें
बैटर को फर्मेंट होने के लिए गर्म जगह पर रखें।
किचन में गैस के पास या माइक्रोवेव के अंदर बैटर को थोडी देर रखें।
बैटर को किसी मोटे कपड़े से ढकें ताकि उसे ठंड से बचाया जा सके और गर्माहट मिले।