सिर्फ सैंडविच नहीं Sandwich Maker से बनाएं ये 5 रेसिपी मिनटों में, वो भी बिना झिकझिक के

Published : Oct 13, 2025, 05:36 PM IST
_ sandwich maker

सार

Easy Sandwich Maker Recipes: सैंडविच मेकर है, तो इस बार सिर्फ सैंडविच नहीं इससे आप 5 और टेस्टी और इंस्टेंट रेसिपीज बना सकते हैं। इसे आप बहुत आसानी से कम समय में बनाकर बच्चों को ब्रेकफास्ट के लिए सर्व कर सकते हैं।

Best Sandwich Maker Recipes: ज्यादातर घरों में सैंडविच मेकर का यूज होता है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें ये नहीं पता कि सैंडविच मेकर का यूज सैंडविच बनाने के अलावा और भी कई डिशेज बनाने के लिए किया जा सकता है। सिलेब्रिटी मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने बताया है कि कैसे आप झटपट बिना झिकझिक के सैंडविच मेकर से सैंडविच के अलावा और दूसरी रेसिपी बना सकते हैं। सुबह की हड़बड़ी हो या शाम का स्नैक टाइम, सैंडविच मेकर में आप कम समय में कई ऐसी डिश बना सकते हैं, जो झटपट बन सकती है।

पनीर टिक्का

 

  • पनीर टिक्का आमतौर पर ओवन या तंदूर में बनाया जाता है, लेकिन सैंडविच मेकर में ये मिनटों में तैयार हो सकता है।
  • थोड़ा दही, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और चाट मसाला मिलाकर पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करें।
  • सैंडविच मेकर में हल्का सा बटर लगाकर पनीर के टुकड़े रखें और 5 मिनट में ये सुनहरे और क्रिस्पी हो जाएंगे। ऊपर से नींबू निचोड़ें और बस रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर टिक्का तैयार है।

इसे भी पढ़ें- एक्सपायरी दूध की कैसे करें पहचान? डेयरी एक्सपर्ट वाले 3 हैक आजमाएं

सोया चाप

  • अगर आपको दिल्ली की सोया चाप पसंद है, तो सैंडविच मेकर में आप झटपट सोया चाप बना सकते हैं
  • मेरिनेट की हुई सोया चाप को मसालेदार दही या हरी चटनी के साथ ग्रिल करें।
  • सैंडविच मेकर की हाई हीट से चाप पर हल्की सी क्रिस्पीनेस आएगी जो असली तंदूरी स्वाद देगी।
  • सोया चाप बनकर रेडी है इसे प्याज और हरी चटनी के साथ सर्व करें।

स्टफ्ड वेजिटेबल

  • थोड़ी-सी इनोवेशन के साथ आप सैंडविच मेकर में भरवां सब्जियां भी बना सकते हैं।
  • शिमला मिर्च, मशरूम, या टमाटर में मसालेदार आलू या पनीर की स्टफिंग भरें और सैंडविच मेकर में रखें।
  • इससे न सिर्फ हेल्दी स्नैक बनता है बल्कि बच्चों को भी खूब पसंद आता है। कम ऑयल के बाहर से क्रिस्प और अंदर से सॉफ्ट बनेंगे।

वाफेल

  • सैंडविच मेकर में आप आसानी से वाफेल बना सकते हैं।
  • थोड़ा बैटर तैयार करें (मैदा, बेकिंग पाउडर, दूध, शक्कर और बटर मिलाकर) और इसे मेकर में डालें। 4-5 मिनट में सुनहरे, फ्लफी वाफल तैयार हो जाएंगे।
  • ऊपर से हनी, चॉकलेट सिरप या कटे फल डालें और आपके बच्चों का ब्रेकफास्ट बन जाएगा फेवरेट।

इसे भी पढ़ें- Gulab Jamun Making Tricks: गुलाब जामुन बनेंगे स्पंजी और रसदार, बस 3 कॉमन मिस्टेक से बचें

हैश ब्राउन और स्टफ पराठा

  • ब्रंच के लिए परफेक्ट ऑप्शन, कद्दूकस किए आलू को नमक और काली मिर्च के साथ मिक्स करें, फिर सैंडविच मेकर में डालकर प्रेस करें।
  • बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट हैश ब्राउन बनेंगे।
  • या फिर बचे हुए आटे में आलू या पनीर की स्टफिंग भरें और ग्रिल में सेक सकते हैं, ये स्टफ्ड पराठा बिना तवे के झटपट तैयार होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट
ये क्या खा रहे पाकिस्तानी? Google Search 2025 रिपोर्ट ने खोला राज