केसर शीरा-पूरी
शीरा या सूजी का हलवा भारत में सबसे आम पारंपरिक भारतीय हलवा है जो सूजी, घी, चीनी, काजू और किशमिश के साथ बनाया जाता है। घी में सूजी को भूनकर दूध (या पानी), चीनी और इलायची पाउडर के साथ इसे तैयार किया जाता है। बसंत पंचमी के अवसर पर हलवे को पीला रंग देने के लिए (केसर) दूध या पानी मिलाकर घोल बना लें और हलवे में डालकर खूबसूरत सा पीला रंग पाएं। इसके साथ गरमा गरम पूरी तली हुई पूरी के साथ परोसें।