गर्मी में ठंडक और सेहत का खज़ाना है दही! जानिए 8 आसान और स्वादिष्ट दही रेसिपीज़ जो बनाएंगी आपका हर दिन खास।
गर्मी के मौसम में दही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, दही प्रोबायोटिक है, जो समर सीजन में सेहत के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम दही की एक दो नहीं आठ रेसिपी बताएंगे, जो आपके हर दिन के लिए नया और स्वादिष्ट डिश हो सकता है। बता दें कि गर्मियों में दही न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को ठंडक, पाचन में राहत और प्रोटीन की भरपूर मात्रा भी देता है। दही से बनी रेसिपीज स्वादिष्ट भी होती हैं और सेहतमंद भी। यहां हम लाए हैं 8 हेल्दी, हाई प्रोटीन और स्वाद से भरपूर दही रेसिपीज जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं:
1. हंग कर्ड सलाद (Hung Curd Salad)
फायदा: प्रोटीन रिच, लो-फैट, कूलिंग
बनाने का तरीका:
हंग कर्ड (जमा हुआ गाढ़ा दही) लें
उसमें कटा हुआ खीरा, गाजर, शिमला मिर्च, कॉर्न, टमाटर और थोड़ा काली मिर्च व सेंधा नमक मिलाएं