
आजकल हेल्दी कुकिंग के लिए एयर फ्रायर हर घर में जरूरी किचन अप्लायंस बन चुका है। कम ऑयल में कुरकुरी रेसिपीज बनाने से लेकर डीप फ्राय के ऑप्शन तक, इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन सही देखभाल और इस्तेमाल न करने पर यह जल्दी खराब भी हो जाता है। इसीलिए आइए जानते हैं वो 7 कॉमन गलतियां जो लोग एयर फ्रायर खरीदने के बाद अक्सर कर बैठते हैं।
कई लोग एयर फ्रायर को बिना प्रीहीट किए ही खाना डाल देते हैं। इससे खाना ठीक से नहीं पकता और मशीन की हीटिंग एफिशिएंसी पर असर पड़ता है। सही तरीका हर बार 3-5 मिनट प्रीहीट जरूर करना।
और पढ़ें - डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने वाला रागी सूप बनाएं 10 मिनट में
एक साथ बहुत सारा खाना डाल देने से खाना क्रिस्पी नहीं बनता, ऊपर से एयर सर्कुलेशन भी रुकता है, जिससे मोटर पर जोर पड़ता है। खाना एक लेयर में रखें, जरूरत हो तो बैचेस में पकाएं।
कुछ लोग एयर फ्रायर में ज्यादा तेल डाल देते हैं या ड्रिपिंग वाली चीजें डालते हैं। इससे अंदरूनी हिस्से गंदे होते हैं और मशीन जल्दी खराब होती है। सही तरीका ये है कि स्प्रे बॉटल से हल्का ऑयल स्प्रे करें।
और पढ़ें - 15 अगस्त पर बनाएं तिरंगा कुल्फी, सिर्फ 3 स्टेप में तैयार करें
अगर हर बार इस्तेमाल के बाद एयर फ्रायर की ट्रे और बास्केट साफ नहीं की गई, तो उसमें ग्रीस जमने लगती है और यह स्मोक या बदबू देने लगता है। हर बार हल्के गरम पानी और माइल्ड सोप से क्लीन करें।
बास्केट को स्क्रबिंग पैड से साफ करना, नॉन-स्टिक कोटिंग को खराब कर देता है, जिससे खाना चिपकने लगता है और मशीन की लाइफ घटती है। सॉफ्ट स्पंज या माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें।
और पढ़ें - रक्षाबंधन में बनाएं बिना घी की मिठाई, हेल्दी के साथ टेस्टी भी
एयर फ्रायर को कभी हल्के या लोकल एक्सटेंशन में प्लग न करें। इससे शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग हो सकती है। हमेशा वॉल सॉकेट में डायरेक्ट प्लग करें।
कुछ लोग बिना रुके बैच दर बैच खाना बनाते हैं, जिससे मशीन ओवरहीट हो जाती है। हर बैच के बीच में 5 मिनट का गैप दें, ताकि मशीन कूल डाउन हो सके।