
15 अगस्त का दिन सिर्फ झंडा फहराने और देशभक्ति के गीतों तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा मौका है जब हम अपने बच्चों को स्वाद और संस्कृति दोनों का पाठ पढ़ा सकते हैं। तो क्यों न इस बार स्वतंत्रता दिवस पर थोड़ी मीठी और रंगीन, तिरंगा कुल्फी बनाएं? दरअसल तिरंगा कुल्फी एक तीन रंगों वाली देसी आइसक्रीम है जिसमें नारंगी, सफेद और हरे रंग को भारतीय झंडे की तरह परत-दर-परत जमाया जाता है। यह कुल्फी ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती है, बल्कि बच्चों और बड़ों – दोनों के लिए सेहतमंद और स्वादिष्ट ट्रीट भी है।
बेस सामग्री के लिए
और पढ़ें - मैदा और आटा गूंथने का तरीका एक जैसा नहीं! शेफ रणवीर बरार से जानें सही टेक्निक
नारंगी परत के लिए
सफेद परत के लिए
हरे रंग की परत के लिए
Step 1: दूध को गाढ़ा करें एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को उबालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक वो आधा न रह जाए। इसमें चीनी और खोया मिलाकर लगातार चलाते रहें।
और पढ़ें - फ्रेंडशिप डे के लिए बैंड नहीं दोस्तों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट कप केक
Step 2: तीन हिस्सों में बांटें जब दूध गाढ़ा होकर कुल्फी जैसा बन जाए, गैस बंद करें और ठंडा होने दें। अब इस मिक्सचर को तीन बराबर भागों में बांट लें।
Step 3: हर भाग को रंग दें पहले हिस्से नारंगी इसमें केसर वाले दूध या आम का गूदा मिलाएं। दूसरे हिस्से सफेद में नारियल का दूध या मलाई और इलायची पाउडर मिलाएं। साथ ही तीसरा भाग हरा में पुदीना या पिस्ता पेस्ट मिलाएं। चाहें तो 1 बूंद हरा फूड कलर भी डाल सकते हैं।
और पढ़ें - डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने वाला रागी सूप बनाएं 10 मिनट में