
Amla Laddu Benefits: सर्दियों में इम्यूनिटी, पाचन और बालों की मजबूती सबसे बड़ी चिंता बन जाती है। बदलते मौसम में बार-बार बीमार पड़ना और ठंडी हवाओं के कारण बाल ड्राई होकर टूटने लगते हैं। ऐसे समय में पूनम देवनानी की वायरल हो रही आंवला लड्डू रेसिपी एक ही लड्डू में कई फायदे लेकर आती है। आंवला विटामिन C का सबसे बड़ा सोर्स है और जब इसे गुड़, सूखे मेवे और देसी घी के साथ मिलाया जाता है, तो यह शरीर के लिए टॉनिक बन जाता है, बालों की जड़ें और पाचन शक्ति-सबको मजबूत करता है। अगर आप मेथी या ड्राई फ्रूट लड्डू नहीं खाते, तो यह आंवला लड्डू आपके लिए एक बढ़िया और हेल्दी ऑप्शन है।
आंवले को कद्दूकस करें और हल्की आंच पर 5-7 मिनट भूनें ताकि इसका कड़वापन कम हो जाए।
एक कड़ाही में थोड़ा घी गर्म करें और उसमें गुड़ डालकर पिघला लें। ध्यान रखें-गुड़ को ज्यादा गर्म न करें, बस पिघलाना है।
अब पिघले हुए गुड़ में भुना हुआ आंवला, नारियल पाउडर और ड्राई फ्रूट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
इलायची पाउडर मिलाएं और मिश्रण को 2–3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।
गैस बंद करें मिश्रण थोड़ा ठंडा होने पर हाथों में घी लगाएं और छोटे-छोटे गोल लड्डू बना लें।
इसे भी पढें- Amla benefits: हर दिन 1 आंवला खान से बॉडी पर होता है ये असर
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
आंवला और गुड़ दोनों पाचन सुधारते हैं और पेट को साफ रखते हैं।
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सर्दी-जुकाम और इन्फेक्शन से बचाते हैं।
ड्राई फ्रूट, गुड़ और आंवला- तीनों मिलकर बॉडी को एनर्जी देते हैं।
आंवला और गुड़ दोनों आयरन के
इसे भी पढ़ें- पका या कच्चा कौन सा आंवला शरीर के लिए होता है ज्यादा फायदेमंद?