
फूड डेस्क: बसंत पंचमी का पावन त्योहार 2 फरवरी 2025, रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन पीली चीजों का विशेष महत्व होता है। पीले वस्त्र पहनने के साथ ही मां सरस्वती की पूजा अर्चना के दौरान पीले रंग का भोग लगाया जाता है। खासकर बसंत पंचमी के दिन केसरिया भात जरूर बनाया जाता है। यह पीले रंग के मीठे चावल होते हैं, जो चीनी के साथ बनाए जाते हैं और इसमें पीला रंग लाने के लिए केसर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी के मौके पर यह केसरिया भात बनाना चाहते हैं और मां सरस्वती को भोग लगाने के साथ ही अपने बच्चों को भी खिलाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें।
केसरिया भात की सामग्री
बासमती चावल- 1 कप
पानी- 2 कप
दूध- ½ कप
केसर- 8-10 धागे (2 बड़े चम्मच गुनगुने दूध में भिगोए हुए)
घी- 2 बड़े चम्मच
चीनी- ½ कप (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर- ½ छोटी चम्मच
काजू- 8-10
बादाम- 8-10
किशमिश- 1 बड़ा चम्मच
जायफल पाउडर- 1 चुटकी
लौंग- 2-3
दालचीनी स्टिक- 1 इंच
ये भी पढ़ें- कद्दू का नहीं दिखेगा नाम-ओ-निशान, ऐसे बनाएं बच्चों का फेवरेट Pumkin pasta
बसंत पंचमी पर छुपाएं पेट की चर्बी और मोटापा, पहनें Yellow Kaftan Suit!
ऐसे बनाएं केसरिया चावल
और पढ़ें- गाय-भैंस नहीं इस बीज का दूध है सेहत का खजाना, जानें इसके अनसुने फायदे