Moong Dal palak Dhokla:बच्चों को रोजाना दाल-चावल खिला कर बोर मत करें! ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी मूंग दाल पालक ढोकला रेसिपी, जो ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है।
फूड डेस्क: अगर आप बच्चों को रोजाना सिंपल दाल और चावल बना कर खिलाती हैं तो यकीन मानिए वह कुछ दिनों बाद वो बोर हो जाएंगे। दाल और चावल का इस्तेमाल करके कई क्रिएटिव रेसिपी तैयार की जा सकती हैं। आज हम आपको ब्रेकफास्ट के लिए मूंग की दाल, पालक और चावल का ढोकला बनाने का तरीका बताएंगे। जानिए कैसे मूंग दाल पालक ढोकला स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।