काली गाजर का हलवा खाया क्या? लाल गाजर से 10 गुना ज्यादा फायदेमंद

black carrot halwa health benefits: काली गाजर का हलवा स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भी भरपूर है। एंथोसाइनिन से भरपूर, यह हृदय, त्वचा और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है। इस रेसिपी से बनाएं और इसके फायदे उठाएं।

फूल डेस्क : काली गाजर का हलवा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह पोषण से भरपूर है और लाल गाजर के मुकाबले कई गुना ज्यादा फायदेमंद है। काली गाजर में एंथोसाइनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, जो हृदय, त्वचा और इम्यून सिस्टम के लिए लाभकारी है। आइए जानें इसे बनाने की रेसिपी और इसके फायदे।

काली गाजर का हलवा बनाने की रेसिपी

क्रिस्पी मंचूरियन बॉल्स बनाने का सीक्रेट, जानिए ये आसान रेसिपी!

Latest Videos

गाजर को पकाएं: कढ़ाई में घी गर्म करें और कद्दूकस की हुई काली गाजर डालें। मध्यम आंच पर 8-10 मिनट तक भूनें।

दूध मिलाएं: गाजर में दूध डालें और धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि गाजर तले में चिपके नहीं।

चीनी और मावा डालें: जब दूध पूरी तरह सूख जाए, तो चीनी और मावा डालें। अच्छी तरह मिक्स करें और 5-7 मिनट तक पकाएं।

ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालें: कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें। 2-3 मिनट और पकाएं।

सर्व करें: गरमागरम हलवे को ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

मकर संक्रांति में खिचड़ी थाली देख आएगा मुंह में पानी, पहले से कर लें तैयारी

काली गाजर के हलवे के फायदे

  1. हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहतर: काली गाजर में एंथोसाइनिन हार्ट डिजीज से बचाव करता है।
  2. डायबिटीज में फायदेमंद: काली गाजर का हलवा, अगर कम चीनी में बनाया जाए, तो यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है।
  3. पाचन सुधारता है: काली गाजर में फाइबर अधिक होता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
  4. त्वचा को निखारता है: इसके एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को चमकदार बनाते हैं और झुर्रियों से बचाते हैं।
  5. प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत बनाता है: विटामिन ए और सी से भरपूर होने के कारण यह इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
  6. नेत्र ज्योति के लिए फायदेमंद: इसमें मौजूद कैरोटीनॉइड आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं।
  7. शरीर को डिटॉक्स करता है: काली गाजर लीवर को स्वस्थ रखने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है।

मटर के छिलके फेंके नहीं, बना लें ये 2 टेस्टी रेसिपी बच्चों को भी आएगा खूब पसंद

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...