फूड डेस्क: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में इस बार यूपी के फेमस स्ट्रीट फूड के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। जहां पर आप की फेमस दाल कचौड़ी से लेकर लखनऊ की मशहूर मक्खन मलाई को आनंद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप यूपी की इस फेमस डिश का लुत्फ घर में ही उठाना चाहते हैं और सर्दियों के दौरान मक्खन मलाई खाकर मुंह में स्वाद घोलना चाहते हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं घर पर मक्खन मलाई बनाने का तरीका।
मक्खन मलाई को भारत में अलग-अलग नाम से जाना जाता है, दिल्ली में इसे दौलत की चाट कहा जाता है, तो बनारस में मालइयों और लखनऊ में निमिश के नाम से जाना जाता है। कहते हैं मक्खन मलाई राजाओं के टेबल पर सजती थी और मुगल बादशाह से लेकर लखनऊ के नवाबों को मक्खन मलाई बहुत पसंद थी और तब से लखनऊ में सर्दियों के दौरान यह मक्खन मलाई सर्व की जाने लगी।
फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
ताजा मलाई - 1/2 कप
केसर- 8-10 धागे ( दूध में भिगोया हुआ)
पिसी हुई चीनी- 2-3 बड़े चम्मच (स्वादानुसार)
गुलाब जल-1/2 चम्मच
इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
सूखे मेवे (पिस्ता, बादाम)- गार्निश के लिए
ये भी पढे़ं- प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने थे गांधीजी से बिग बी , 170 साल पुरानी है दुकान
सर्दियों में चीनी को कहे बाय-बाय, हेल्दी गुड़ से बनाएं स्वादिष्ट डिश
और पढे़ं- महाकुंभ 2025 में 8 स्ट्रीट फूड का लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट