World Most Consumed Beverage: चाय-कॉफी या कुछ और, क्या है दुनिया की मोस्ट पॉपुलर ड्रिंक?

Published : Jan 10, 2026, 02:57 PM IST

World Most Favorite Drink: चाय या कॉफी- कौन सी है दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक? जानिए क्यों पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पीए जाने वाला ड्रिंक है, चलिए जानते हैं कैसे चाय बनी ग्लोबल फेवरेट और क्यों कॉफी दूसरे नंबर पर है।  

PREV
15

अक्सर यह सवाल उठता है कि चाय ज्यादा पॉपुलर है या कॉफी? भारत में चाय का क्रेज दिखता है, तो यूरोप-अमेरिका में कॉफी को लेकर दीवानगी। लेकिन जब बात पूरी दुनिया की आती है, तो जवाब थोड़ा चौंकाने वाला है। आइए जानते हैं कि असल में दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक कौन सी है और क्यों?

25

पानी- दुनिया की सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक

  • अगर “ड्रिंक” को ब्रॉडर मिनींग में देखें, तो पानी दुनिया की सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है।
  • हर इंसान रोजाना पानी पीता है- चाहे किसी भी देश, कल्चर या उम्र का हो। पानी के बिना किसी भी जीव का गुजारा नहीं है।
  • हालांकि पानी को आमतौर पर “ड्रिंक” की कैटेगरी में नहीं गिना जाता, फिर भी कंजम्पशन के मामले में यह नंबर-1 है। बिना पानी के जीवन संभव नहीं, इसलिए यह हर ड्रिंक को पीछे छोड़ देता है।
35

चाय- दुनिया की सबसे पॉपुलर हॉट बेवरेज

  • अगर बात तैयार की जाने वाली ड्रिंक की करें, तो चाय (Tea) दुनिया की सबसे पॉपुलर ड्रिंक है।
  • चीन, भारत, जापान, यूके, रूस और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में चाय रोजमर्रा की जिंदगी और आदत का हिस्सा है।
  • ब्लैक टी, ग्रीन टी, हर्बल टी और मिल्क टी-इसके अनगिनत वेरायटीज हैं।
  • कम कीमत, आसान उपलब्धता और सेहत से जुड़े फायदे और रोज पीने की आदत के चलते चाय को ग्लोबल फेवरेट माना गया है।
45

कॉफी- स्टाइल और एनर्जी की ड्रिंक

  • कॉफी दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर ड्रिंक मानी जाती है।
  • अमेरिका, इटली, फ्रांस, ब्राजील और स्कैंडिनेवियन देशों में दिन की शुरुआत कॉफी के बिना अधूरी मानी जाती है।
  • कैफीन से भरपूर कॉफी फोकस और एनर्जी को बढ़ाती है, इसलिए वर्किंग कल्चर में इसका खास जगह है।
  • हालांकि ग्लोबल लेवल पर कॉफी, चाय से थोड़ी पीछे है।
55

सॉफ्ट ड्रिंक्स और जूस क्यों नहीं बन पाए नंबर-1?

  • कोल्ड ड्रिंक्स, जूस और एनर्जी ड्रिंक्स पॉपुलर तो हैं, लेकिन ये लोकल और ऐज-बेस्ड पसंद तक सीमित रहती हैं।
  • इनमें शुगर और प्रिजर्वेटिव्स ज्यादा होने के कारण हर उम्र और हर देश में रोजमर्रा की ड्रिंक नहीं बन पाईं।
Read more Photos on

Recommended Stories