कुकिंग ऑयल हर इंडियन किचन का अहम हिस्सा है। सब्जी से लेकर स्नैक्स तक, लगभग हर डिश में इसका इस्तेमाल होता है। डिश को तलने के बाद कई बार कढ़ाई में तेल बच जाता है और सामने यह दुविधा खड़ी हो जाती है कि बचे हुए तेल का क्या किया जाए। अक्सर लोग इसे बार-बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लगातार गर्म करने और दोबारा इस्तेमाल करने से इसमें हानिकारक तत्व बन जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम कुकिंग ऑयल को बार-बार खाना पकाने के लिए न इस्तेमाल करें, बल्कि उसे स्मार्ट तरीकों से रिपर्पस (Repurpose) करें। आइए जानते हैं, बचे हुए कुकिंग ऑयल के कुछ क्रिएटिव यूज।