बच्चों से लेकर प्रेग्नेंट तकः उम्र के हिसाब से जानें किसे कितना खाना चाहिए नमक

रोज़ाना नमक की सही मात्रा क्या है? केंद्र सरकार ने उम्र के हिसाब से नमक की मात्रा की जानकारी जारी की है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए ज़रूरी है ये जानना!

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 4:39 AM IST / Updated: Oct 21 2024, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: इंसान के शरीर के लिए नमक बहुत ज़रूरी है। लेकिन ज़्यादा भी नुकसानदेह है और कम भी। नमक के सेवन में संतुलन ही नहीं, बल्कि हर किसी को कितना नमक खाना चाहिए, ये जानना भी ज़रूरी है। कल यानी 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन की कमी से होने वाली समस्याओं के रोकथाम का दिन है। इस मौके पर केंद्र सरकार ने उम्र के हिसाब से हर किसी के लिए रोज़ाना नमक की मात्रा की जानकारी वाली एक लिस्ट जारी की है।

बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक, हर किसी के लिए रोज़ाना नमक की सही मात्रा जानना बेहद ज़रूरी है। इस मात्रा में नमक खाने से सेहत अच्छी रहती है। अगर ज़्यादा या कम हो जाए, तो संतुलन कैसे बनाए रखें, ये जानना ज़रूरी है। ये इंसान की अच्छी सेहत के राज़ में अहम भूमिका निभाता है।

Latest Videos

केंद्र स्वास्थ्य विभाग ने ये लिस्ट जारी की है। जन्म से 59 महीने तक के बच्चे को रोज़ाना 90 μg (माइक्रोग्राम) नमक खाना चाहिए। 6 से 12 साल तक के बच्चों को रोज़ाना 120 μg (माइक्रोग्राम) नमक खाना चाहिए। 12 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोगों को 150 μg (माइक्रोग्राम) नमक रोज़ाना खाना चाहिए। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रोज़ाना 250 μg (माइक्रोग्राम) नमक खाना चाहिए।

 

 

0 - 59 महीने : 90 μg 
6 से 12 साल: 120 μg 
12 साल से ज़्यादा: 150 μg
गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाएं: 250 μg

पोषक तत्वों के साथ-साथ नमक की भरपूर मात्रा वाले खाद्य पदार्थों की एक लिस्ट भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है। समुद्र में उगने वाले प्राकृतिक साग, मछली समेत समुद्री भोजन, अंडा, गाय का दूध समेत कुछ डेयरी उत्पाद, गाजर समेत सब्ज़ियां और फल अच्छे हैं, ऐसा लिस्ट में बताया गया है। अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए हर किसी को अपने नमक के सेवन की मात्रा ज़रूर पता होनी चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने जमकर जताई नाराजगी, केंद्र और राज्य सरकार को जमकर सुनाया
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
रोड शो के बीच प्रियंका ने समर्थकों पर जमकर लुटाया प्यार #Shorts
वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब